बिहार में दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। इसके तीन दिन बाद यानी 10 नवंबर को साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। मंगलवार को एक रैली के दौरान जब पत्रकार ने नीतीश से सवाल पूछा, आप जीत के लिए कितने आश्वस्त हैं? इसपर नीतीश मुंह मोड़कर चले गए। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने कई बार उनसे यह सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी ही देर में उनका हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ान भरने लगा।
उमाशंकर सिंह ने यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात करने की बहुत कोशिश की पर वे बाते नहीं किए। हमारा काम है हर दल के नेता को अपनी बात कहने का मौक़ा देना। नीति और विश्वास को लेकर जवाब तलब करना।’ थोड़ी ही देर पहले मंच से नीतीश बोल रहे थे, ‘सब लोग जाकर वोट दीजिए। बहनें यहां काफी संख्या में हैं। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे आश्वस्त किया। आगे और भी कार्यक्रम हैं।’ मंच से उतरते ही उमाशंकर सिंह ने उनसे सवाल पूछे।
सिंह उनके हेलिकॉप्टर तक भी पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी, केवल दो सवाल।’ इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें दूर हटने के लिए कहा। इसके बाद धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर रवाना हो गया। उमाशंकर सिंह ने कहा, ‘नीतीश का हेलिकॉप्टर आसमान को छू रहा है दूसरी तरफ प्याज और आलू की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। कैसी रैली में किसी ने उनपर प्याज फेंकने की भी कोशिश की थी।’
बिहार के मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से बात करने की बहुत कोशिश की पर वे बाते नहीं किए। हमारा काम है हर दल के नेता को अपनी बात कहने का मौक़ा देना। नीति और विश्वास को लेकर जवाब तलब करना।
ख़ैर… आज की उपलब्धि उड़ते हुए हेलिकॉप्टर के साथ पीटीसी… अंत तक देखिए तो सही। pic.twitter.com/Gd73sWLVyM
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 3, 2020
दरअसल मधुबनी की एक रैली में किसी ने सीएम नीतीश कुमार पर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका। शख्स ने चिल्लाकर कहा, राज्य में खुलेआम शराब बिक रही है। आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसपर नीतीश ने जवाब दिया. खूब फेंको, फेंकते रहो। बाद में तेजस्वी यादाव ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।