केरल की पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है तो वहीं ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन ने यहां से शानदार जीत हासिल की है। दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ओमन चांडी करीब 53 वर्षों से यहां से विधायक चुने जाते रहे हैं। ओमन चांडी के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके बेटे चांडी ओमन को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने भी शानदार जीत हासिल की है।

चांडी ओमन को 80,144 वोट मिले

चांडी ओमन अपने पिता के बाद सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार बन गए हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चांडी ओमन को 80,144 वोट मिले। जबकि सीपीआईएम के उम्मीदवार जैक थॉमस को 42,425 वोट मिले। इस प्रकार से चांडी ओमन 37,719 वोटों से जीत गए।

2011 के विधानसभा चुनाव में ओमन चांडी ने 33,255 वोटों से जीत हासिल की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। वहीं अब उनके बेटे चांडी ओमन ने 37000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। चांडी ओमन ने इस शानदार जीत का अपने पिता को समर्पित किया।

अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए चांडी ओमन ने कहा, “मेरे पिता पुथुप्पल्ली के हर परिवार के सदस्य रहे हैं। वह पुथुपल्ली के लोगों के लिए एक पिता, एक भाई, एक बेटा थे। मैं आप सभी के लिए यहां वैसे ही रहूंगा जैसे मेरे पिता आपके लिए रहे थे। यह उन लोगों की जीत है जो मेरे पिता को प्यार करते थे। मेरे पिता पिछले 53 वर्षों से पुथुप्पल्ली के विकास को लेकर चिंतित थे। वह देखभाल और चिंता जारी रहेगी। विकास में निरंतरता बनी रहेगी। यह उन सभी लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने मेरे पिता का अपमान किया था।”

बीजेपी को लगा करारा झटका

वहीं इस उप चुनाव में बीजेपी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस विधानसभा उपचुनाव के जरिए भाजपा दक्षिण में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहती थी, लेकिन उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। बीजेपी के उम्मीदवार लिगिन लाल को महज 6558 वोट ही प्राप्त हुए और वह तीसरे नंबर पर रहे।