भोजपुरी फिल्म अभिनेता और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की मांग पर शासन द्वारा उन्हें वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बताया जा रहा है कि निरहुआ को राजनीतिक रंजिश के चलते जान का खतरा होने की खुफिया रिपोर्ट
के बाद सुरक्षा दी गई है। गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी निरहुआ को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव 2019 में मैदान में उतार सकती है।

National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निरहुआ ने की थी सुरक्षा की मांग: बता दें कि भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ ने हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन की थी। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने प्रशासन को पत्र को लिखकर सुरक्षा की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निरहुआ ने सुरक्षा की मांग करते हुए अपने पत्र में लिखा कि वो बीजेपी के भावी प्रत्याशी हैं और आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। निरहुआ के मुताबिक राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते उनकी जान को खतरा हो सकता है ऐसे में उन्होंने खुद को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। बता दें कि इसके बाद शासन ने निरहुआ के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा दी है।

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा: हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए निरहुआ के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें आजमगढ़ से टिकट दे सकती है। गौरतलब है कि यहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव उम्मीदवार है। इसके अलावा आजमगढ़ से ही बाहुबली नेता पूर्व बीजेपी सांसद रामकंत यादव के भी चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है।