Lok Sabha Election 2024, Beed Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच बीड लोकसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। बीड लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद प्रीतम मुंडे हैं। इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता गोपीनाथ मुंडे चुनाव लड़ते थे। बीजेपी का बीड लोकसभा सीट पर दबदबा रहा है। इस सीट पर मुख्य लड़ाई भाजपा और एनसीपी के बीच ही रही है।

बीड लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा

पिछले 8 चुनाव में इस सीट से सात बार बीजेपी ने जीत हासिल की है। 1996 से 2004 तक यहां से बीजेपी जीती थी। 2004 में एनसीपी ने बीजेपी को हराया था। लेकिन इसके बाद 2009 में बीजेपी के उम्मीदवार रहे गोपीनाथ मुंडे ने एनसीपी उम्मीदवार रमेश बाबूराव को मात दी थी।

2014 में मोदी लहर में भी बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की। गोपीनाथ मुंडे मोदी सरकार 1.O में मंत्री बने लेकिन कुछ दिन बाद ही कार दुर्घटना में उनका निधन हो गया। इसके बाद इस सीट से गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उतारा और उन्होंने जीत हासिल की। 2019 में बीजेपी ने एक बार फिर से प्रीतम मुंडे पर भरोसा जताया और उन्होंने जीत हासिल की।

NCP में हुई टूट से मुश्किल में विपक्ष

2024 में इस सीट से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि मुंडे परिवार का ही कोई व्यक्ति यहां से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन सबसे बड़ी दुविधा एनसीपी के सामने आएगी। एनसीपी टूट गई है। अजित पवार एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं और उनके गुट को ही असली एनसीपी मान लिया गया है। ऐसे में विपक्ष के लिए इस सीट पर चुनौती मुश्किल होगी।

बीड लोकसभा सीट के अंदर 6 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें चार पर एनसीपी और दो पर बीजेपी का कब्जा है। लोकसभा सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार ढाई लाख के करीब हैं। तो वहीं मराठी वोटर करीब 4 लाख है। एससी 3 लाख और ब्राह्मण वोटर 50 हजार हैं।