Basti Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Details: उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट से सांसद बीजेपी के हरीश द्विवेदी हैं। यह सीट कुर्मी-ब्राह्मण-राजपूत बहुल सीट है। पिछले दो बार से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। कभी इस सीट पर बसपा का कब्जा था तो सपा के सांसद भी इस सीट से संसद जाते रहे हैं।

पीछले 8 चुनाव में 6 बार बीजेपी ने बस्ती लोकसभा में परचम लहराया है। एक बार फिरसे बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को मैदान में उतारा है। सपा ने राम प्रसाद चौधरी को मैदान में उतारा है वहीं बसपा ने फिलहाल उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनमें से चार पर सामाजवादी पार्टी का कब्जा है वहीं 1 से बीजेपी आती है।

बस्ती का जातिगत समीकरण?

बस्ती में 8 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। 17 फीसदी कुर्मी वोटर, 25 फीसदी ब्राह्मण-राजपूत वोटर, 20 फीसदी दलित और 12 फीसदी यादव वोटर हैं। अन्य पिछड़ी जातियां भी अहम भूमिका में होंगी।

कौन होगा उम्मीदवार?

दौसा लोकसभा सीट
1. Partyप्रत्याशी का नाम
बीजेपीहरीश द्विवेदी
समाजवादी पार्टी राम प्रसाद चौधरी
बसपाअभी घोषणा नहीं हुई है

पिछले दो मुकाबलों में हरीश द्विवेदी के सामने रामप्रसाद रहे हैं। 2014 के चुनाव में रामप्रसाद बसपा के प्रत्याशी थे और 2019 में गठबंधन के तहत बसपा की ओर से ही मैदान में उतरे थे। दोनों ही मुकाबलों में बीजेपी प्रत्याशी ने एक बार 30 हजार और एक बार 33 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।

CandidatePartyTotal VotersVoters Turn Out %Total Votes Secured% Votes over total electors% of total votes polled
Harish Chandra Alias Harish DwivediBJP105520157.19 %47116226 %45 %
Ram Prasad ChaudharyBSP105520157.19 %44080824 %42 %
Raj Kishor SinghINC105520157.19 %869205 %8 %
Vinod Kumar RajbharSBSP105520157.19 %119711 %1 %
NotaNOTA105520157.19 %103351 %1 %
Rangi Lal YadavIND105520157.19 %76390 %1 %
Pankaj DubeyLOGAP105520157.19 %73450 %1 %
BhagwandasIND105520157.19 %55900 %1 %
Ram Prasad ChaurasiyaJKiP105520157.19 %37370 %0 %
Rohit Kumar PathakHND105520157.19 %31820 %0 %
Chandra Mani PandeyIND105520157.19 %31700 %0 %
Pramod ShuklaRAPI105520157.19 %26800 %0 %

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी को 471162 वोट मिले थे। वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी कुल 440808 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में हरीश द्विवेदी को 357680 वोट मिले थे। वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बृज किशोर सिंह 324118 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।