Barrackpur Lok Sabha Election Result 2024 (बैरकपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE: बैरकपुर लोकसभा सीट के लिए 20 May को मतदान हुआ था। बैरकपुर लोकसभा सीट पर इस बार BJP ने Arjun Singh को उम्मीदवार बनाया। वहीं IND ने Amit Kumar Choubey को उम्मीदवार बनाया। बैरकपुर सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम में BJP के ARJUN SINGH जीते थे। बैरकपुर सीट पर हार जीत का अंतर 14857 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने AITC उम्मीदवार DINESH TRIVEDI को हराया था। पश्चिम बंगाल में 2019 के आम चुनाव में 76.91% मतदान हुआ था। चुनाव में 43% वोट पाकर BJP नंबर 1 रही थी।
Barrackpur Lok Sabha Election Result 2024 (बैरकपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE
यहां देखें पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बैरकपुर लोकसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा। इस बार बैरकपुर लोकसभा सीट पर 14 प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 (पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE
यहां जानें पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।
Barrackpur (West Bengal) Lok Sabha Election Candidates
यहां देखें बैरकपुर लोकसभा सीट के सभी उम्मीदवारों की पार्टी, संपत्ति और पारिवारिक प्रष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी।
Barrackpur Last 3 Years Lok Sabha Election Results, Winner, Runner-up
यहां देखें बैरकपुर में पिछले लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया था। बीजेपी को कुल 303 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 52 सीटों के साथ कमजोर प्रदर्शन किया था। मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने 303 सीटें पाकर अपने दम पर बहुमत पा लिया था। क्षेत्रीय पार्टियों में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और ओड़िशा में नवीन पटनायक का बीजू जनता दल ही मोदी लहर के असर से बेअसर रह पाई थीं।