Baramulla Lok Sabha Election Result 2024 (बारामूला लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE: जम्मू कश्मीर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बारामूला लोकसभा सीट पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस सीट पर उमर अब्दुल्ला को करारी हार दी है। बारामूला सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम में JKN के MOHAMMAD AKBAR LONE जीते थे। बारामुल्ला सीट पर हार जीत का अंतर 30233 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने JPC उम्मीदवार RAJA AIJAZ ALI को हराया था। जम्मू एवं कश्मीर में 2019 के आम चुनाव में 34.6% मतदान हुआ था। चुनाव में 29% वोट पाकर JKN नंबर 1 रही थी।

Baramulla Lok Sabha Election Result 2024 (बारामूला लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE

यहां देखें जम्मू एवं कश्मीर (Jammu & Kashmir) की बारामुल्ला लोकसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा। इस बार बारामुल्ला लोकसभा सीट पर 22 प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

Jammu & Kashmir Lok Sabha Election Results 2024 (जम्मू एवं कश्मीर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE

यहां जानें जम्मू एवं कश्मीर की सभी 5 लोकसभा सीटों पर किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।

Baramulla (Jammu & Kashmir) Lok Sabha Election Candidates

यहां देखें बारामुल्ला लोकसभा सीट के सभी उम्मीदवारों की पार्टी, संपत्ति और पारिवारिक प्रष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी।

Baramulla Last 3 Years Lok Sabha Election Results, Winner, Runner-up

यहां देखें बारामुल्ला में पिछले लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा

2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया था। बीजेपी को कुल 303 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 52 सीटों के साथ कमजोर प्रदर्शन किया था। मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने 303 सीटें पाकर अपने दम पर बहुमत पा लिया था। क्षेत्रीय पार्टियों में पश्‍चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और ओड़िशा में नवीन पटनायक का बीजू जनता दल ही मोदी लहर के असर से बेअसर रह पाई थीं।