महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटो में 171 सीटो का रुझान आ चुका है। में भाजपा- शिवसेना गठबंधन 121 सीटो पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 45 सीटो पर आगे है। बीजेपी के 121 सीटों में 38 पर शिवसेना और 83 पर बीजेपी आगे है।
बारामती विधानसभा सीट पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से अजीत 6 बार विधायक रह चुके हैं। बारामती इलाका पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। यह विधानसभा सीट बारामती संसदीय क्षेत्र में आती है और उस पर भी दशकों से एनसीपी का कब्जा है। अजीत पवार की बारामती सीट बेहद सुरक्षित सीट मानी जाती है। हालांकि, इस बार अजीत को बीजेपी तगड़ी चुनौती दे रही है। बीजेपी ने धनगर समाज के तगड़े नेता गोपीचंद पडालकर को चुनाव मैदान में उतारा है। पडालकर मराठा नेता संभाजी भिडे के शिष्य माने जाते हैं और इस इलाके में संभाजी की पकड़ काफी अच्छी है।
बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 144 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करना जरूरी है। 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। उस दौरान बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिव सेना के खाते में 63 सीटें गई थीं। वहीं, कांग्रेस 42 व एनसीपी 41 सीटें जीत पाई थी। चुनाव के बाद बीजेपी-शिव सेना ने गठबंधन करके देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
हरियाणा और महाराष्ट्र के अब तक के नतीजों पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं दोनों ही राज्यों के चुनावी रुझानों से बेहद खुश हूं। इसके अलावा इस बात की भी खुशी है कि यूपी में भी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
अमरावती से एक लाख वोटों से अजीत पवार ने जीत दर्ज कर ली है। अजीत पवार की यह सातवीं जीत है।
महाराष्ट्र के अमरावती से एनसीपी नेता अजीत पवार ने 7वी बार जीत दर्ज कर ली है।
महाराष्ट्र में बीजेपी 104, शिवसेना 66, कांग्रेस 39, एनसीपी 50 सीटो पर आगे चल रही है । हालाकि शिवसेना सीएम पद की मांग अब तेज कर दी है।
महाराष्ट्र से भी एक बड़ी खबर आ रही है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी से मुख्यमंत्री का पद मांगा है। वे चाहते हैं कि ढाई साल बीजेपी का सीएम रहे और ढाई साल शिव सेना का होगा। यह बात शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दिया है
अजीत पवार लगभग 6500 वोटो से आगे चल रहे है। पवार शुरू से ही बढ़त बनाए रखे है।
महाराष्ट्र् में भाजपा गठबंधन 168, कांग्रेस गठबंधन 82 सीटो पर आगे चल रही है। हालांकि अजीत पवार अमरावती से लगतार बढ़त बनाये हुए है।
बारामती Rural विधानसभा सीट पर 2019 में मतदाता की संख्या 342010 है। इसमें से पुरुष मतदाता 177189 हैं और 164817 महिला मतदाता हैं। महाराष्ट्र के बारामती का विधायक चुनने के लिए 2014 विधानसभा चुनाव में 73.69% ने, जबकि 2009 में 64.82% लोगों ने वोट दिया था। 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवार NCP के अजीत पवार ने BJP के प्रत्याशी को 89791 मतों से हराया था।
बारामती सीट पर पिछले 52 सालों से पवार परिवार का कब्जा रह यहां से सभी पार्टी अपनी पहली जीत की उम्मीद लगाए बैठी है, लेकिन अब तक इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार को सफलता हासिल नहीं हुई है। साल 2014 में हुए चुनाव में अजीत पवार ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की थी। उन्हें 150588 हजार वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार को सिर्फ 60797 वोट ही मिल सके थे।