Lok Sabha Election 2024, Baramati Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और महाराष्ट्र की राजनीति पिछले 2 सालों से चर्चा में बनी हुई है। महाराष्ट्र में एनसीपी में हुई टूट के बाद बारामती लोकसभा सीट भी चर्चा का विषय बन गई है। बारामती लोकसभा सीट पिछले 34 सालों से एनसीपी के पास है। यह शरद पवार का गढ़ माना जाता है। वर्तमान में इस सीट से सांसद, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हैं।
शरद पवार 6 बार रहे हैं सांसद
बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार ने 6 बार चुनाव जीता है। तो वहीं तीन बार सुप्रिया सुले और एक बार उनके भतीजे अजित पवार भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2014 और 2019 की मोदी लहर में भी बीजेपी इस सीट पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।
बारामती लोकसभा सीट पर ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 70 फीसदी है। वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या करीब 30 फीसदी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले ने बीजेपी उम्मीदवार कंचन को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया था। वहीं 2014 में भी सुप्रिया ने 70 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।
जानिए क्या है जातीय समीकरण
बारामती लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से दो पर बीजेपी, दो पर कांग्रेस और दो पर एनसीपी का कब्जा है। बारामती लोकसभा सीट पर मराठी वोटरों का दबदबा है और करीब 1 लाख मुस्लिम मोटर भी हैं। इस सीट पर पवार वोटरों की संख्या भी करीब 70 हजार है। तो वहीं गायकवाड 30 हजार, शिंदे 65 हजार, चौहान 25 हजार, ब्राह्मण 80 हजार, एससी 2.5 लाख हैं।
अजित पवार जब से एनडीए के साथ आए हैं, तब से वह लगातार दावा कर रहे हैं कि अगर बारामती में उम्मीदवार उतारने की जरूरत हुई तो वह उतार सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वह सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार उम्मीदवार उतारेंगे। अगर ऐसा होता है तो आने वाला लोकसभा चुनाव बारामती इस सीट पर दिलचस्प होने वाला है।