Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की चुनावी रैली में वायनाड से सांसद और वायनाड व रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भारतीय संविधान को फाड़कर फेंकने की कोशिश करेंगे तो कांग्रेस पार्टी और देश की जनता उनके साथ कैसा व्यवहार करती है।

ओडिशा के बलांगीर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मिश्रा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने संविधान को हाथ में लहराते हुए कहा, ‘आज बीजेपी के बड़े-बड़े नेता कहते हैं कि अगर वो चुनाव जीतेंगे तो इस किताब (संविधान) को फाड़ के फेक देंगे। मैं बीजेपी के हर कार्यकर्ता और नेता से कहना चाहता हूं, नरेंद्र मोदी और बीजेपी ही नहीं बल्कि दुनिया की कोई भी शक्ति इस किताब को नहीं नष्ट कर सकती है। अगर आप इसको फाड़ने की कोशिश की तो देखना कांग्रेस पार्टी और देश आपके साथ क्या करता है।’

इसी चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को जो कुछ भी मिला है। इसी संविधान की बदौलत मिला है। ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच सही और गलत का है।

ओडिशा में कांग्रेस के पास एक सांसद

ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी भाजपा पर हमलावर हैं। इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी संविधान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते नजर आते रहे हैं। ओडिशा में चरणों में मतदान हो रहा है। लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 21 सीटों में से 12 पर बीजू जनता दल (बीजेडी), 8 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं विधानसभा में राज्य की 146 सीटों में से सत्तारुढ़ बीजेडी 112, बीजेपी 23 और कांग्रेस 9 सीटों पर जीती थी।