बिहार में लोकसभा चुनाव के सियासी रण में बाहुबली अलग-अलग दांव आजमा रहे हैं। कहीं बाहुबलियों ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है तो कहीं वे खुद ही उतर आए हैं। दो साल की अधिक की सजा काट कर जेल से निकले व्यक्ति को छह साल तक चुनाव लड़ने के प्रतिबंध की कानूनी अड़चन की वजह से कई सजा काट चुके आपराधिक छवि के नेताओं ने अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारा है। उनमें जद (एकी) टिकट पर शिवहर से लड़ रही लवली आनंद हैं। इनके पति आनंद मोहन बीते साल अप्रैल में 16 की साल सजा काट कर जेल से रिहा हुए हैं।
उनकी रिहाई जेल नियमावली में बदलाव करने के बाद संभव हो सकी थी। मगर इनके चुनाव लड़ने में कानून की रोक है। वे खुद शिवहर संसदीय सीट से 1996 और 1998 चुनाव लड़ निर्वाचित हुए थे। उनकी पत्नी लवली आनंद भी सांसद रह चुकी हैं लेकिन 2019 का चुनाव राजद की टिकट पर शिवहर से लड़ीं और हार गई थीं। अब राजद छोड़ जद (एकी) का तीर थाम चुनाव लड़ रही हैं।
इसी कतार में नवादा, शेखपुरा के कुख्यात अशोक महतो हैं। वे 17 साल की जेल की सजा काटने के बाद पिछले साल भागलपुर जेल से रिहा हुए हैं। महतो वर्ष 2001 नवादा जेल से फरार होने के बाद 2006 में गिरफ्तार हुए थे। अशोक महतो ने 60 की उम्र में चुनाव लड़ाने के लिए अनिता देवी (48) से शादी की है और लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेने पटना उनके आवास गए। अब अनिता देवी राजद की लालटेन से मुंगेर से चुनाव लड़ रही हैं।
उनके सामने जद (एकी) के कद्दावर नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह हैं। अशोक महतो के भतीजे प्रदीप महतो वारसलीगंज से दो बार से जद (एकी) के विधायक हैं। पांच बार से रुपौली की जद (एकी) विधायक व मंत्री बीमा भारती अब पार्टी छोड़ राजद की टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। उनके पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक दर्जन मामले संगीन धाराओं में ििवभिन्न थानों में दर्ज है। जिनमें हत्या और अपहरण के मामले भी हैं। एडीआर की रपट के मुताबिक बीमा भारती के खिलाफ भी तीन मामले दर्ज हैं। पूर्णिया से ही बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे है। इनके खिलाफ 39 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीवान लोकसभा सीट से जद (एकी) टिकट पर चुनावी जंग लड़ रही विजयालक्ष्मी देवी सीपीआइ- एमएल के सदस्य रहे रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं। उन्होंने 1997 में सीवान में तत्कालीन बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ जेएनयू छात्र चंद्रशेखर प्रसाद की हत्या में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद इन्होंने राजद, जद (एकी), राष्ट्रीय लोक मोर्चा सदस्यता ली और फिर जद (एकी) में ठीक चुनाव की घोषणा के बाद आ गए। सीवान राजद के हिस्से में है। लेकिन अभी उम्मीदवार का एलान नहीं हुआ है। वे बाहुबली सांसद मरहूम शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहिब को उम्मीदवार बनाने की फिराक में है।
जमुई से चुनावी जंग में राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास के पति मुकेश यादव की छवि भी बाहुबली की है। ये भी राजद नेता है। इनका मुकाबला लोजपा (र) के अरुण भारती से है। वहीं वैशाली से राजद ने बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। वे निवर्तमान सांसद वीणा देवी लोजपा (र) को टक्कर दे रहे है। सुपौल से राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल भी इस मामले में पीछे नहीं है। उनके खिलाफ भी आपराधिक गतिविधि के कई मामले थानों में दर्ज हैं।