राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने तंज कसा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि योगी इतिहास में पीएचडी हैं अभी तो उन्होंने हनुमानजी को दलित बनाया है। चुनाव खत्म होने तक रावण को मुसलमान भी बना देंगे। योगी के बयान के बहाने आजम ने भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया।
सीताजी को बता चुके हैं टेस्ट ट्यूब बेबीः आजम ने कहा, ‘भाजपा नेता पहले ही सीताजी को टेस्ट ट्यूब बेबी बता चुके हैं। अब योगी ने हनुमान को दलित बताया है, समझ नहीं आता उनके बयान पर हंसें या रोएं। चुनाव करीब हैं और काम कुछ किया नहीं है। नौकरी नहीं दी, कर्ज माफ नहीं हुआ। इन्हें तो पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए।’
राजस्थान में विरोध तेजः राजस्थान में भी योगी का विरोध तेज हो गया है। पार्टी के कुछ विधायकों, साधु-संतों के साथ अब कई संगठन भी विरोध में उतर आए हैं। योगी की सद्बुद्धि के लिए जयपुर में शुक्रवार को शहर की आठों दिशाओं में स्थित हनुमान मंदिरों में प्रार्थना की गई। लोगों ने राजनीतिक लाभ के लिए भगवानों पर विवादित टिप्पणी का विरोध किया।
पार्टी और शाह भी अलग-अलगः योगी के बयान पर एक तरफ राजस्थान भाजपा ने मीडिया पर गलत तरीके से बात रखने का आरोप लगाया तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, '
योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसा क्यों कहा यह उन्हीं से पूछना चाहिए। मैं इस तरह के बयान नहीं देता।’