Assembly Elections Results 2023 : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने BRS को सत्ता से बाहर कर दिया है। तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सुशासन की जीत है। आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है…” यहां जानिए चार राज्यों के चुनाव परिणाम Madhya Pradesh Elections Result । Telangana Elections Result।Rajasthan Elections Result Chhattisgarh Elections Result
Vidhan Sabha Chunav Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें जानिए जनसत्ता के साथ
MP Assembly Elections Results LIVE: रुझानों से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता भोपाल में जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी 155 सीटों से आगे चल रही है। जिसके मद्देनजर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जश्न मना रहे हैं।
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी 155 सीटों से आगे चल रही है। जिसके मद्देनजर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया। pic.twitter.com/bqtMpyuA3L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Chhattisgarh Assembly Elections Results LIVE: छत्तीसगढ़ में कांटे के मुकाबले के बाद इस समय बीजेपी आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है…”
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी नेता छह दिसंबर को दिल्ली में बैठक करेंगे।
पहले दौर की मतगणना के बाद कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा नेता वेंकटरमण रेड्डी से 890 मतों से आगे हैं। इस सीट से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मैदान में हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त से उत्साहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है। शेखावत ने कहा, “लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है। उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर करने के लिए मतदान किया है।” उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने वाली है। पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के बाद हमें विश्वास हुआ और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है।”
#WATCH छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने वाली है। पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के बाद हमें विश्वास हुआ और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है।" pic.twitter.com/RMGVhhYnOf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Sheo Elections Result: राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी आगे चल रहे हैं। वह चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए
थे लेकिन बीजेपी द्वारा टिकट न दिए जाने पर वह निर्दलीय सियासी रण में कूद गए।
जयवीर शेरगिल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बीजेपी 3-0 से जीतेगी। पार्टी का विजय रथ एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चलेगी। अगर तेलंगाना में हम अभी नहीं जीतेंगे तो अगली बार वहां हमारा परचम लहराएगा।
#WATCH | With BJP leading in MP & Rajasthan, party leader Jaiveer Shergill says, " BJP will win 3-0 in this assembly elections. The party's 'vijay rath' will come to Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh. In Telangana, if not this time, BJP will fly its flag high in the… pic.twitter.com/mSeOdkM3fC
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Elections Result LIVE: चुनाव आयोग की बेवसाइट के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी 97 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे है। राजस्थान में बीजेपी 97 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 68 सीटों पर आगे है। विभिन्न न्यूज चैनल्स के अनुसार, दोनों राज्यों के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आकंड़ा छू लिया है।
Telangana Assembly Elections LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी अभी सभी सीटों पर पीछे चल रही है। यहां सबसे आगे कांग्रेस है।
चुनाव आयोग के आकंड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला चल रहा है। यहां कांग्रेस 14 और बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है। न्यूज चैनल ज़ी न्यूज के अनुसार, दोनों पार्टियां 44-44 सीटों पर आगे रही हैं।
Madhya Pradesh Assembly Elections Result LIVE: मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी बहुत आगे निकल गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 73 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 28 सीटों पर आगे चल रही है।
Rajasthan Assembly Elections Result: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी आगे चल रही है।
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: नीम का थाना से सुरेश मोदी, कोटपुतली से राजेंद्र सिंह यादव, शाहपुरा से मनीष यादव, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी आगे, हवा महल पीछे आरआर तिवारी आगे, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खजारियावास आगे, किशन पोल से अमीन कागजी आगे, ओशियां से दिव्या मदेरणा आगे, गुड़ मलानी से कर्नल सोना राम चौधरी आगे
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: विद्यानगर से दिया कुमारी आगे, करौली से दर्शन सिंह आगे, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा आगे, झालरापाटन से वसुंधरा आगे
Madhya Pradesh Assembly Elections Result LIVE: शुरुआती रुझानों से उत्साहित, शिवराज सिंह चौहान ने X पर पोस्ट कहा, ” ‘भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय’, आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।”
'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय'
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के सभी…
चुनाव आयोग के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी 45, कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 3, बीजेपी 1 सीट पर आगे है। एमपी में बीजेपी 24 सीटों पर आगे है। तेलंगाना में कांग्रेस 6 और बीआरएस 5 सीटों पर आगे।
कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीनिवास ने कहा कि चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। एमपी में भी जनता उन्हें नकारेगी।
VIDEO | "Congress will form government in all four states. BJP government in Madhya Pradesh has failed," says Congress leader @srinivasiyc as BJP takes marginal leads in MP and Rajasthan, where counting of votes is underway. #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available… pic.twitter.com/Lkdf10mxuZ
राजस्थान की सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी दानिश अबरार हैं। वह पहले सचिन पायलट के खास माने जाते थे लेकिन बाद में उन्होंने गहलोत का हाथ पकड़ लिया था।
शुरुआती रुझानों के अनुसार, एमपी में बीजेपी 138 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 88 सीटों पर आगे हैं। शिवराज, इमरती देवी, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल आगे, दतिया से नरोत्तम मिश्रा आगे चल रहे हैं।
राजस्थान में बीजेपी चीफ सीपी जोशी ने PTI से कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में हमेशा अंतर रहा है। वो अपने वादे पूरे नहीं करते हैं। इसलिए लोग उन्हें नाकार देंगे।
छत्तीसगढ़ के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ECI के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस 8, बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। बीएसपी 1, रालोद 1 सीट पर आगे चल रही हैं।
शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता तेलंगाना कांग्रेस चीफ के हैदराबाद स्थित आवास के बाहर जुटे गए हैं।
#WATCH | Counting of votes | Supporters of Telangana Congress president Revanth Reddy gather outside his residence in Hyderabad. pic.twitter.com/9SaxmaCHYU
— ANI (@ANI) December 3, 2023
शुरुआती रुझानों में एमपी में बीजेपी आगे चल रही है। यहां बीजेपी 117 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 88 सीटों पर आगे है।
छत्तीसगढ़ में 47 सीटों पर कांग्रेस, 37 सीटों पर बीजेपी आगे है।
राजस्थान में कांटे का मुकाबला चल रहा है। यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों 96-96 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
शुरुआती रुझानों पर BRS के सांसद के. केशवा राव ने कहा, “मैं अभी आंकड़ों में नहीं जाऊंगा क्योंकि मैं सर्वे को सहीं नहीं मानता। आपकी अपनी स्टडी है, मेरी अपनी… जहां तक सर्वे का सवाल है, आपने कांग्रेस को बढ़त दी है। लेकिन मेरे अध्ययन के अनुसार, हमारे पास सत्ता में आने के लिए पर्याप्त बहुमत है…कांग्रेस अकेले लड़ाई लड़ रही है, उनके पास कोई समर्थक नहीं है। उन्हें अपने दम पर सीटें हासिल करनी होंगी…लेकिन जरूरत पड़ने पर BJP और AIMIM निश्चित रूप से हमारा समर्थन करेंगे…”
राजस्थान के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
#WATCH | Counting of votes | Hyderabad, Telangana | On early trends, BRS MP K. Keshava Rao says, "I will not get into the figures now because I would not undermine the surveys. You have your own studies, I have mine…As far as the surveys are concerned, you have given Congress a… pic.twitter.com/RLfPOTZvih
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, इमरती देवी आगे चल रहे हैं।
राजस्थान में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, रमन सिंह शुरुआत रुझानों में आगे चल रहे हैं।
राजस्थान बीजेपी चीफ सीपी जोशी ने कहा कि आज राजस्थान में कुशासन का अंत हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जीत हासिल करेगी।
#WATCH | On poll results day, Rajasthan BJP chief CP Joshi says, "The public has blessed BJP with complete majority. Misgovernance and injustice will lose; Good governance and justice will prevail." pic.twitter.com/KiLVJ4pXtf
— ANI (@ANI) December 3, 2023
बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारियां चल रही हैं। कार्यकर्ताओं के लिए खाना बनाया जा रहा है।
VIDEO | Food being prepared at BJP headquarters as counting of votes in four states is taken up today. A media enclosure has also been created at the office.#AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/sjg9U6zZdI
तेलंगाना में कांग्रेस के इंचार्ज माणिकराव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 70 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे। एग्जिट पोल भी यही दिखाते हैं।
राजस्थान बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में पूजा की।
Rajasthan | Union minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat offered prayers at Jaipur's Govind Dev Ji temple on counting day pic.twitter.com/KAdg4MPyVw
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Assembly Elections Results 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों, तेलंगाना की 199 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच फाइट है।
