तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे थम गया और अब 30 नवंबर को राज्य में मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि शाम पांच बजे चुनाव प्रचार अभियान थम गया है। भारत के निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पाबंदियां लगा दी हैं। राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात जाएंगे। बात अगर सियासी दलों की करें तो BRS लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है और BJP ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आने वाले चुनाव में BRS प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर), उनके पुत्र केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Live Updates
14:07 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक टीम के रूप में मिलकर काम करते हैं। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने सीएम केसीआर पर भी जमकर हमला बोला।

14:03 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: हैदराबाद के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

हैदराबाद के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हैदराबाद जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान 29 और 30 नवंबर 2023 को बंद रहेंगे। नियमित गतिविधियां 1 दिसंबर को फिर से शुरू होंगी।

14:02 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: तेलंगाना के जहीराबाद में प्रियंका गांधी की सभा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के जहीराबाद में सभा के दौरान कहा ,”आपके राज्य में भ्रष्टाचार है। बड़े प्रोजेक्ट से लेकर छोटे काम तक हर जगह कमीशन लिया जाता है…बड़े प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ की लूट होती है।”

13:38 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर हमला बोला है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “बीआरएस और बीजेपी एक साथ आए हैं और राजनीति कर रहे हैं…पीएम मोदी राजस्थान पर पेपर लीक का आरोप लगाते हैं लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना, सभी राज्यों में पेपर लीक हो रहे हैं… “

13:35 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: बीआरएस नेता मोहम्मद महमूद अली का बयान

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीआरएस नेता मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि 30 नवंबर को लोग केसीआर को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे।

12:12 (IST) 28 Nov 2023
News Updates : ऑटो में सवर हुए राहुल गांधी

जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक ऑटोरिक्शा में सवार हुए।

10:56 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: योगी के बयान पर बीआरएस का पलटवार

बीआरएस के एक एमएलसी ने यूपी सीएम योगी के बयान पलटवार करते हुए कहा कि हम बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहते हैं हमारे खेतों में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर का उपयोग किया जा रहा है। हम एक घर तोड़ना नहीं चाहते हैं। बल्कि, हम घर बनाना चाहते हैं।

10:54 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करेंगे : बीजेपी अध्यक्ष

तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही कह चुके हैं कि एक बार हम सत्ता में आएंगे तो हैदराबाद का नाम बदल देंगे। मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया गया, कलकत्ता का नाम बदलकर कोलकाता कर दिया गया, बॉम्बे का नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया और हमने राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ कर दिया।”

09:46 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ने कहा,”बीजेपी और बीआरएस की नीतियां सिर्फ सत्ता में बने रहने की हैं ताकि उनकी पार्टी और उनके नेता मालामाल हो जाएं. चुनाव के दौरान ये वोट मैनेजमेंट का काम करते हैं लेकिन इन्हें लोगों को समझाना होगा।”

09:37 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “तेलंगाना में बीजेपी जीतेगी और जीतने के बाद डबल इंजन सरकार राज्य का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बीजेपी यहां बीआरएस और कांग्रेस को हराकर सरकार बनाएगी. यहां से भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर यहां सुशासन स्थापित करेंगे।”

09:35 (IST) 28 Nov 2023
News Updates: रायथु बंधु योजना पर विवाद

तेलंगाना में मतदान से ठीक दो दिन पहले, चुनाव आयोग ने मतदान के मौसम के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण किसानों के लिए रायथु बंधु योजना को निलंबित कर दिया है।