Election 2023,Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सोमवार को खत्म होने के साथ नामांकन की जांच मंगलवार को होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरी दिन अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 2 नवंबर है। राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीसरी लिस्ट जारी करने को लेकर मंथन जारी है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है, ऐसे में सियासी हलचल तेज हो गई है। मिजोरम में भी मतदान 7 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में सचिन पायलट आज नामांकन रैली करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानभा चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं।
Elections Live Updates: जेल से बाहर आने के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जब मैं मुसीबत में था तो आप सभी सड़कों पर आए और मेरे लिए प्रार्थना की। मैं न केवल आंध्र प्रदेश बल्कि तेलंगाना और दुनिया भर में मुझे दिए गए स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा।'
Elections Live Updates: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'यह जनता का चुनाव है और जो माहौल है वो कांग्रेस के पक्ष में है। भाजपा की कार्यप्रणाली लोग देख चुके हैं।'
Elections Live Updates: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कुछ सांसदों ने जो मुद्दा उठाया है कि उनके पास एप्पल से एक अलर्ट आया है। उसके बारे में मैं साफ करना चाहता हूं कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीर है, हम इस मुद्दे की तह तक जाएंगे। जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस देश में हमारे कुछ आलोचक हैं जिनकी आलोचना करने की आदत हो गई है। ये लोग देश की उन्नति को पचा नहीं सकते... एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है। एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान के आधार पर ये सूचना भेजी है।"
Elections Live Updates: राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया।
Elections Live Updates: चुनावी वादों की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "हमने 17 घोषणाएं की हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। भाजपा को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी... प्रधानमंत्री को उड़ान योजना के तहत बस्तर को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने और छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द करने पर संज्ञान लेना चाहिए।'
Elections Live Updates: शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनके फोन पर 'राज्य प्रायोजित' हमले की जांच करने का आग्रह किया।
Elections Live Updates: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हमारा(अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है। हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं... हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है। जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन लीड करेगा। अभी हम सब पार्टी को जीताने की कोशिश में लगे हुए हैं।"
Elections Live Updates: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये बड़े दुख की बात है, सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है। मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है। दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं। जासूसी किस लिए? इसकी जांच होनी चाहिए।"
Elections Live Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "PM नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है...असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं... अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं..."
Elections Live Updates: TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, "स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं"
Elections Live Updates: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपने फोन निर्माता से "राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी मिली थी।"
Elections Live Updates: दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा।
Elections Live Updates: शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मेरे फोन पर कल रात वार्निंग आई है, मैं 15-20 साल से एप्पल इस्तेमाल कर रही हूं, कभी इस प्रकार का कोई मेल नहीं आया। ये एक गंभीर वार्निंग थी। उसमें साफ लिखा था कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा किया गया है, ये केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित एक कार्यक्रम है। आज सुबह मुझे पता चला कि विपक्ष के कई नेताओं के पास ये मैसेज आया है। पेगासस को खारिज करने की पूरी कोशिश की गई। अडानी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हुई, उनको बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है।"
Elections Live Updates: ED द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "राजनीति में कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है... जो लोग खुद को ईमानदार कहते हैं उनके मंत्री जेल में हैं... जो लोग संवैधानिक पदों पर हैं उन्हें एजेंसियों की मदद करनी चाहिए और अदालत की टिप्पणियों को गंभीरता से लेना चाहिए...''
Elections Live Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता... जो पार्टी जन आंदोलन से आने और भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा करती थी, वह अब बेनकाब हो गई है... उनके खिलाफ कई आरोप हैं। यह उनकी सरकार की शराब नीति के बारे में है, इसलिए एक सीएम के रूप में उन्हें जवाब देना होगा... एजेंसियां अपना काम करेंगी। मुख्य चिंता उन पर लगे आरोप और उसके सबूत को लेकर है।"
Elections Live Updates: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने कौशल विकास मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी।
Elections Live Updates: राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट का आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। उससे पहले जयपुर में समर्थकों ने सचिन पायलट स्वागत किया।
Elections Live Updates: दिल्ली और पंजाब में शराब घोटाले के सिलसिले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED ने छापेमारी की। मोहाली में छापेमारी चल रही है।
Elections Live Updates: अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी। भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं।"
Elections Live Updates: गुजरात के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं। इन 25 वर्षों में हमें समृद्ध बनना है, विकसित बनना है।"
Elections Live Updates: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "जो उनके विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाएंगे। मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ़्तार किया गया। TMC, शिवसेना, RJD, AAP या NCP हो, INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं..."
Elections Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि प राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "इंदिरा जी महान नेता थीं, उन्होंने देश का भूगोल बदल कर रख दिया, बांग्लादेश का उदय हुआ, उन्होंने देश की एकता के लिए अपनी शहादत दी। इंदिरा गांधी का संदेश शांति, सद्भावना और प्यार था।'
Elections Live Updates: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है... अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते'।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब तमाम सियासी दल सक्रिय हो गए हैं। राजस्थान की सियासत में फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम काफी चर्चा में है। वजह है उनके घर पर पड़ी ईडी की रेड। इस आर्टिकल में गोविंद सिंह डोटासरा के बारे में जानेंगे कि कब वह सियासत में आए और उनका सियासी सफर अब तक कैसा रहा?
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने कैंडीडेट्स के नामों की घोषणा कर दी है। सोमवार को जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 10 साल के लंबे अंतराल के बाद चुनावी राजनीति में वापसी करते हुए इंदौर-1 विधानसभा सीट से पर्चा भरा। विजयवर्गीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट को हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करुणा शुक्ला को 16933 मतों से हराया था। वह एक बार फिर इस विधानसभा से मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़ के जालबंधा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने संबोधित किया। यहां प्रियंका गांधी ने कई वादे किए जिसमें स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ करना, एक नई योजना के तहत सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर और अगर उनकी पार्टी सत्ता बरकरार रखती है तो सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुफ्त इलाज देना शामिल है।