देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले महीने की अलग-अलग तारीखों में होने हैं, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएगा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। कांग्रेस-भाजपा लगातार अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में जुटी हैं वहीं कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। ताजा खबरों के मुताबिक भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ की अपनी यात्रा के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा का वादा किया है। राजस्थान में दोनों ही पार्टियों ने दो-दो लिस्ट जारी की हैं और बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल बाकि है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 29 अक्टूबर को पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।
Assembly Elections Live: तेलंगाना तेलुगु देशम पार्टी (टीटीडीपी) द्वारा राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने के एक दिन बाद राज्य के प्रदेश अध्यक्ष कासनी ज्ञानेश्वर ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू कौशल विकास घोटाले में कथित अनियमितताओं के आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं। नायडू ने खुद तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले चुनाव नहीं लड़ने के फैसले की जानकारी टीटीडीपी अध्यक्ष कसानी ज्ञानेश्वर को दी थी, जिन्होंने पिछले शनिवार को राजमुंदरी सेंट्रल जेल में अपने पार्टी प्रमुख से मुलाकात की थी।
Assembly Elections Live: ईडी के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मेरी कंपनी और मेरा FEMA से कोई लेना-देना नहीं है...मैंने इन आरोपों के संबंध में 10-12 साल पहले भी जवाब दिया है...मुझे 16 नवंबर को बुलाया।'
Assembly Elections Live: अमेठी में एशिया के सबसे बड़े पेय पदार्थ संयंत्र 'SLMG बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड' के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 में डबल इंजन सरकार आने के बाद, आज उत्तर प्रदेश देश में निवेश के लिए सबसे अच्छे गंतव्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है...इस साल हमने फरवरी में अपना ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया...हमें अब तक 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।"
Assembly Elections Live: रायगढ़ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होना तय है...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व में जो भ्रष्टाचारियों का शासन चला उसका समाप्त होना तय है। जनता ने मन बना लिया है।'
Assembly Elections Live: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं तमिलनाडु में भाजपा की ओर से स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंग तेवर को श्रद्धांजलि देने आया हूं। वह(स्वतंत्रता सेनानी मुत्तुरामलिंग तेवर) तमिलनाडु के लोगों और पूरे देश के लिए भगवान की तरह हैं। उन्होंने देश और तमिलनाडु के लिए जो कुछ भी किया, वह निश्चित रूप से आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा... "
Assembly Elections Live: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मेरी माटी मेरा देश आजादी के अमृत महोत्सव का अंतिम कार्यक्रम है। जिसके तहत देश के युवा 6 लाख से अधिक गांवों की मिट्टी लेकर यहां आए हैं। अब इस मिट्टी से यहां अमृत वाटिका बनेगी और वॉर मेमोरियल के साथ लगती जमीन पर आजादी का अमृत महोत्सव मेमोरियल स्मारक बनेगा'।
तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को बाधित करने की किसी भी कोशिश को असफल करने के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे एवं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों के 500 से अधिक मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 14 निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान वामपंथी उग्रवाद को लेकर संवेदनशील के तौर पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे तेलंगाना के आठ जिलों के 511 मतदान केंद्रों की पहचान वामपंथी उग्रवाद प्रभावित के तौर पर की गई है।
प्रियंका गांधी मंगलवार को तेलंगाना में प्रचार करेंगी।
अजय राय ने कहा, "यात्राएं करनी चाहिए और लगातार करती रहनी चाहिए। जनता के बीच में जाइए और उन्हें जोड़िए लेकिन शासन में रहते हुए अगर आप(समाजवादी पार्टी) पिछड़ी जाति और अति पिछड़ी जाति के लिए काम नहीं कर पाए तो आपके कार्यकाल में लोगों को कहीं न कहीं खोट नजर आएगा। आपको जो काम करने चाहिए थे वो आप नहीं कर पाए। उसके लिए आप वो यात्राएं निकाल रहे हैं, साइकिल चला रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।"
तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। इसी वजह से सभी सियासी दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को राज्य के सिद्दीपेट में प्रचार के दौरान बीआरएस के सांसद कोथा प्रभाकर रड्डी को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट में चाकू मार दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस सवाल पर रमन सिंह कहते हैं कि हमारे मेनिफेस्टो में सभी वादे किए गए हैं। इनके हजारों करोड़ के घोटाले हैं। महादेव घोटाला है। ईडी को प्रूफ मिल गया है। हमने शराब घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की निंदा की है। क्या आपको राज्य लूटने के लिए सीएम बनाया गया था?
रमन सिंह कहते हैं कि लोगों को टिकट मेरिट के बेसिस पर दिए गए हैं, मेरे सुझाव के आधार पर नहीं।
रमन सिंह ने कहा कि पार्टी यह तय करेगी। हम विधानसभा में बीजेपी की मीटिंग करेंगे। ऐसे ही 2003, 2008 औऱ 2013 में हुआ है। इस बार हम बात करेंगे। अभी मेनिफेस्टो नहीं जारी हुआ है।
दुर्ग जिले का पाटन, ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है जिसकी सीमा राजधानी रायपुर से लगती है। भूपेश बघेल ने इस सीट से पांच बार 1993, 1998, 2003, 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव जीता है। 2008 में वह भाजपा के विजय बघेल से विधानसभा चुनाव हार गए थे। विजय बघेल भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं। इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर विजय बघेल को मैदान में उतारा है। वह दुर्ग से लोकसभा सांसद हैं। दोनों कुर्मी जाति से हैं। कुर्मी राज्य में एक प्रभावशाली ओबीसी समुदाय है, जिसकी इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी आबादी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को दुर्ग जिले की अपनी पारंपरिक सीट पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। 62 वर्षीय नेता ने दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने की अपनी तस्वीरें X’ पर अपने हैंडल पर पोस्ट कीं और लिखा, ''नाम- भूपेश बघेल, विधानसभा क्षेत्र- पाटन, छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।''
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक रैली में बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के हित के लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है. नड्डा ने कहा, 'इन लोगों को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है।' इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कवर्धा में एक रैली को संबोधित किया था और राज्य के किसानों को अधिक लाभ देने का वादा किया था।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मिजोरम की चुनाव प्रक्रिया को अद्वितीय बताया, उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चुनाव प्रचार और चुनाव प्रचार सहित चुनाव प्रक्रिया देश के बाकी हिस्सों की तुलना में अनोखी और बहुत अलग है।
बहुजन समाज पार्टी ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 29 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के साथ मतभेद होने से इनकार किया और दावा किया कि ऐसी खबरें सत्तारूढ़ भाजपा का प्रचार हैं।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी की चुनावी राज्य की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए आज कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ में एक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है।
1. भाजपा ने 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में गुना और विदिशा विधानसभा सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की।
2. इस प्रकार, राज्य की सभी 230 सीटों के लिए सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों की घोषणा पूरी हो गई है, जहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
3. गुना से पन्नालाल शाक्य और विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन को टिकट दिया गया है