Madhya Pradesh Assembly Elections Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए है। सुबह 11 बजे तक राज्य में सभी 230 सीटों की मतगणना में बीजेपी 156 सीटों पर आगे चल रही है। इससे यह साफ है कि बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है। इससे बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। बीजेपी के नेताओं का मानना है कि राज्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार की महिलाओं और लड़कियों के लिए चलाई गईं ‘लाड़ली बहना’ आदि योजनाओं का जनता में बड़ा असर पड़ा है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से भी पार्टी को फायदा मिला है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा…मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।” उन्होंने मतगणना शुरू होने के बाद कहा कि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है।
मध्य प्रदेश के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मध्य प्रदेश का जो ग्वालियर-चंबल वाला इलाका है, वहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तूती बोलती है। इस इलाके से कुल 34 सीटें हैं, जहां पर सिंधिया का गहरा प्रभाव रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां से 26 सीटें निकाल ली थीं। तब बीजेपी के खाते में महज 7 सीटें गई थीं। लेकिन तब सिंधिया कांग्रेस में थे। अब सिंधिया बीजेपी में हैं। पार्टी में आने पर सिंधिया कई कांग्रेसी विधायकों को भी अपने साथ ले आए। मार्च 2020 में सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए।
शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। युवा महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जाने पर केंद्रित यह योजना एक बेहतर सहायता देने के लिए बनाई गई है। यह महिला शिशु के समूचे विकास में सहायता करती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के तहत मासिक भत्ता राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया है। इसका फायदा इस विधानसभा चुनाव में मिला।