Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा शेष 10 सीट पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक इन सीट के लिए कुल 40,78,681 मतदाताओं में से 70.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक तथा शेष 10 सीट पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ।
छत्तीसगढ़ राज्य में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले चरण की 20 सीटों पर शाम 5 बजे तक 71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक चुनावी सभा में भाजपा पर आरोप लगाया कि देश की जनता ने जो कुछ अच्छा बनाया था, उसे उसने बिगाड़ दिया या अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”सरकार का जो पैसा होता है, वह सरकार का नहीं, बल्कि जनता का पैसा होता है। इसका अहसास आपको होना चाहिए। जब सरकार इसे खर्च करती है, तब पूछा जाना चाहिए कि किस काम के लिए खर्च किया जा रहा है।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर दोपहर बाद एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गश्त के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में तथा नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला भी किया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की । किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होगा। शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त होगा।
ओरछा थाने के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं। इलाके की तलाशी की जा रही है। सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है।
छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ। कोंटा के दुरमा मतदान केंद्र पर फायरिंग हुई।
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि 17 नवंबर के बाद ईडी और आईटी ब्रेक लेंगी। उनके भी बाल बच्चे हैं, वो छुट्टी पर जाएंगे… इसके बाद वो लोकसभा चुनाव के समय आएंगे।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "They (ED, IT) will take a short break. After November 17, they will take a break. They also have a family. Before Lok Sabha (elections), they will again come back." pic.twitter.com/XLXDwlqXpl
— ANI (@ANI) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया, हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।”
बीजेपी पर हमला बोलते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिसे पैसे के साथ पकड़ा गया है, उसकी रमन सिंह के साथ फोटो है। परसों तक शुभम सोनी को कई नहीं जानता था। अचानक, वो महादेव ऐप का मालिक बन गया। वह ऐसा मालिक है जो अपने नौकर की शादी पर 250 करोड़ रुपये खर्च करता है। वो शायद ऐसा करने वाला पहला व्यक्ति हो…दो अधिकारी रमन सिंह के साथ रहते थे और वो ऐसी ही मिलती जुलती कहानियां बनाते हैं। यह एक मनगढ़ंत कहानी है। इसका मतलब यह है कि बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Who has been caught with money, he has a photo with Raman Singh… The day before yesterday, no one knew Shubham Soni. All of a sudden, he has become the owner of the Mahadev app… And he is such an owner who spends Rs 250… pic.twitter.com/KV8oiY8gx1
— ANI (@ANI) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी… pic.twitter.com/LjZPh5LrPw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने कहा, “सुचारु मतदान प्रक्रिया के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बस्तर क्षेत्र में 2,900 से अधिक मतदान केंद्रों में से 600 मतदान केंद्रों को उच्च सुरक्षा क्षेत्र में माना जाता है। इन मतदान केंद्रों के लिए थ्री-लेवल सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।”
छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 22.97% मतदान हुआ।
22.97% voter turnout recorded till 11 am in Chhattisgarh and 26.43% in Mizoram. #ChhattisgarhElections2023 #MizoramElection2023 pic.twitter.com/xKeNXk3etK
— ANI (@ANI) November 7, 2023
सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, “बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।”
#WATCH छत्तीसगढ़: सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है…बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें…" pic.twitter.com/imUCU7N3N3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/q7MVbk7gus
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना?”
#WATCH राजनादगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी…भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार… pic.twitter.com/nMP5jJjJrz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, “आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं।”
कांकेर में सुबह 9 बजे तक 16.48% मतदान, सुकमा में 4.83% मतदान, बस्तर में 4.89% मतदान हुआ है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।" pic.twitter.com/O8Dh3RBx62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने X पर लिखा, “जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।”
जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2023
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी:
✅किसानों का कर्ज़ माफ
✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष
✅धान पर ₹3,200 MSP
✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा
✅तेंदूपत्ता के लिए…
छतीसगढ़ में अब तक 9.93% मतदान हुआ है। राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
नारायणपुर क्षेत्र में भाजपा नेता रतन दुबे के परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव प्रचार के दौरान चार नवंबर को नक्सलियों ने दुबे की हत्या कर दी थी। दुबे के पिता ने कहा कि बेटे ने पार्टी के लिए बलिदान दिया है। मतदान केंद्र पर रतन दुबे की पत्नी और पुत्री भी मतदान करने पहुंची। नक्सलियों ने क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
सुकमा के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद हो रहा मतदान। मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।
#WATCH | Chhattisgarh Elections | Sukma: Voting being held in naxal-affected Karigundam area after 23 years. The polling process is being held under the security cover by CRPF 150 Battalion and District Force.
— ANI (@ANI) November 7, 2023
(Video Source: CRPF 150 Battalion) pic.twitter.com/pk2tfpUs86
छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला।
#WATCH सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला। pic.twitter.com/zmXW8p61vx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
पहले चरण के तहत 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। पहले चरण के मतदान के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नौ विधानसभा क्षेत्रों और एक अन्य माओवाद प्रभावित मोहला-मानपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है जो दोपहर तीन बजे समाप्त होगा। अन्य 10 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे समाप्त होगा।’’ उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित 10 निर्वाचन क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है। शेष दस विधानसभा क्षेत्रों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया और कवर्धा में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है। जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए लगभग एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और उम्मीद जताई कि प्रदेश में न्याय युक्त शासन तथा लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरकरार रहेगा। खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है। हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें। हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा।’’
बस्तर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार लखेश्वर बघेल ने कहा कि चाहे वे पहली बार मतदाता हों या मौजूदा लोग, जनता इस बार बहुत जागरूक है और मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक होने की संभावना है।
कवर्धा में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता वोट डालने की तैयारी करते हुए अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।
VIDEO | Chhattisgarh Election 2023: First-time voters express their excitement as they prepare to cast their vote in Kawardha. #ChhattisgarhElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/AxZtrpyTDe
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2023
नारायणपुर के कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, “चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं। मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। ये हमारा संवैधानिक अधिकार है।”
नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, “प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है।”
#WATCH नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति… https://t.co/pucbWQ89qw pic.twitter.com/lypBKOGfFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
पहले चरण में पिछली रमन सरकार के पांच मंत्रियों डॉ रमन सिंह, लता उसेंडी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा और विक्रम उसेंडी की साख दांव पर लगी है। इसके साथ ही वर्तमान भूपेश कैबिनेट के तीन मंत्रियों मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम और कवासी लखमा के अलावा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।
जानें छत्तीसगढ़ का पूरा राजनीतिक इतिहास, पढ़ें पूरी खबर
देखें लाइव वोटिंग, https://www.youtube.com/watch?v=Cs7uZm8OrVM
