कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग में 3 दिन बाकी है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं पर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) भी शनिवार को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर बड़ा बयान दिया।

चुनाव प्रचार के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “अब हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बनाना है। आप मुस्लिम महिलाओं को देखो, बेटियों को देखो, उनकी एक बार शादी होती है। एक साल बाद फिर शादी होती है। ऐसे ही दोबारा शादी होती है तीसरी बार शादी होती है, चौथी बार शादी होती है। यह कोई सिस्टम है? एक पुरुष क्यों चार-चार बार शादी करेगा। ऐसा नियम तो दुनिया में नहीं होना चाहिए। इसीलिए हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है और चार बार शादी वाला सिस्टम बंद करना है।”

हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा, ” मुस्लिम बेटियों को हमें डॉक्टर इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं बनाना है। इसीलिए कर्नाटक बीजेपी ने बोला है कि कर्नाटक में इस बार सरकार आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए मैं कर्नाटक बीजेपी (Karnataka BJP) को धन्यवाद देता हूं क्योंकि इस बार बीजेपी ने बहुत अच्छा घोषणा पत्र जारी किया है।”

इसके पहले कर्नाटक के कोडागु जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को टीपू सुल्तान का वंशज बता दिया। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार टीपू सुल्तान के वंशज हैं। यह टीपू सुल्तान के परिवार के लोग हैं। मैं असम से आया हूं, मेरे असम में 17 मुगलों ने हमारे ऊपर हमला किया था लेकिन वह हमें हरा नहीं पाए थे, आज मैं यहां आकर इस धरती को नमन करता हूं कि आपने भी कई बार टीपू सुल्तान को हराया है।

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कर्नाटक पीएफआई की घाटी बन जाएगा। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पीएफआई की तुलना बजरंग दल से की है।