Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी का पूरा पॉलिटिकल नैरेटिव फेल हो गया। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी ही देश को दिशा दिखाएगी।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “न ये हमारी सरकार गिरा पाए, ना यह हमारे MLA तोड़ पाए, ना यह हमारी पंजाब सरकार के ऊपर डेंट कर पाए, इनका पूरा का पूरा प्लान फेल हो गया.. उल्टा इनका पूरा का पूरा पॉलिटिकल नैरेटिव जो पूरे देश के अंदर था, वह नैरेटिव इनके सबके खिलाफ चल गया।”

उन्होंने कहा, “लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि ये पार्टी कैसी है। इनका कोई नहीं टूट रहा। कई जगह से सुनने में आया कि वो इंदौर वाला चुनाव के पहले छोड़कर चला गया, सूरत वाला चुनाव के पहले छोड़कर चला गया और एक हमारी पार्टी है जो 10 साल हो गए, 12 साल हो गए हो लेकिन यह कोई जाता ही नहीं है तो यह आप लोगों की मजबूती का नतीजा है जो आज हम लोग टिके हुए हैं और आगे भी हमें इसी तरह से मजबूत रहना है।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “21 दिन के लिए मैं बाहर आया हूं और 2 तारीख को फिर वापस जाना है तो उसके बाद आप लोगों को पार्टी संभाल के रखनी है क्योंकि मैं समझता हूं कि इस देश को भविष्य अब आम आदमी पार्टी दे सकती है, बाकी सारी पार्टियों को… बाकी सारी पार्टियों को इन लोगों ने देश के लोगों ने आजम के देख लिया और आज देश का यह हाल है आम आदमी पार्टी को जब भी मौका मिला…”

आप के काम से घबराई बीजेपी- केजरीवाल

AAP चीफ ने कहा, “पंजाब में अभी मात्र 2 साल हुए सरकार बने, 2 साल के अंदर इतना अच्छा काम कर दिया और दिल्ली के अंदर जो हमने काम किया… हमारे काम की वजह से आज लोग हमें पसंद करते हैं जो भी मीडिया वाले दिखाते हैं… बाइट दिखाते हैं, सड़क पर चलते लोगों से पूछते हैं… वो लोग यही तो कहते हैं यार केजरीवाल ने इतना अच्छा काम किया उसको जेल में क्यों डाल दिया? हमारे काम की ही तो चर्चा है, आने वाले भविष्य में आम आदमी पार्टी को ही देश की कमान संभालनी है, आप ही देश को भविष्य देगी। इसी वजह से ये लोग डरे हुए हैं। इतनी तेजी से आगे बढ़ोगे तो थोड़ी तकलीफ तो उठानी पड़ेगी।”