केंद्रीय वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ट नेता अरुण जेटली ने विपक्ष पर तीखा हमला किया है। इंडियन एक्सप्रेस से एक इंटरव्यू के दौरान जेटली ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव एक संग्रह सा बन गया है। ऐसे में अगर पीएम मोदी को हटा दिया जाए तो विपक्ष के 90 प्रतिशत भाषण खत्म हो जाएंगे।
लीडर पर होता है सारा फोकस: 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो जाएंगे ऐसे में कुछ ही दिन पहले इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत के दौरान अरुण जेटली ने कहा- ‘चुनावों के दौरान लीडर पर हमेशा ध्यान फोकस किया जाता है। मुझे याद है कि जब वाजपेयी जी थे तब भी 1998 और 1999 के चुनाव ‘वाजपेयी चुनाव’ थे। हमने इंदिराजी और राजीव गांधी के चुनाव भी देखे हैं। जब प्रमुख व्यक्तित्व होते हैं, तो चुनाव उन पर हावी हो जाते हैं। अब एक ही सवाल दूसरे तरीके से पूछा जा सकता है। मोदी को हटा दें तो विपक्षी नेताओं के 90 फीसदी भाषण खत्म हो जाएंगे। यह चुनाव वास्तव में मोदी पर एक जनमत संग्रह बन गया है।’ बता दें कि जेटली ने यह जवाब पीएम मोदी की भाजपा पर हावी उपस्थिति और विपक्ष के तीखे वार के सवाल पर दिया। इसके साथ ही जेटली ने कहा- ‘मोदी पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए परिवर्तनकारी कामों के कारण लोकसभा चुनाव के दौरान एक ब्रांड के रूप में खड़े हैं जो देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स
भाजपा या मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में क्या ब्रांड बनाता है? इस सवाल पर जेटली ने कहा- ‘खोखलापन एक ब्रांड नहीं बना सकता है, सिर्फ छाती को पीटना एक ब्रांड नहीं बना सकता है। क्योंकि आखिर में उत्पाद की गुणवत्ता ही एक ब्रांड बनाती है। जैसा कि मैंने कहा एक तरफ हमारे पास एक सिद्ध ईमानदार सरकार है, जिसका अर्थव्यवस्था का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, गरीबों का विकास और कल्याण है और राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टिकोण का उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। यही भाजपा या मोदी सरकार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए एक ब्रांड बनाता है।’
राजनीति में गुणवत्ता वाले लोगों की कमी: पार्टी के बड़े नेताओं ने जनता के बीच अभद्र टिप्पणी करने वालें से परहेज कर लिया है? इस सवाल पर जेटली कहते हैं- ‘राजनीतिक जीवन में लोगों की गुणवत्ता अभी भी अपर्याप्त है और इसलिए आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो कुछ भी बोल रहे हैं, लेकिन यह पार्टी स्टैंड नहीं है। दरअसल वो खुद को तलाश रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे बयान मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरते हैं। हालांकि मुझे इस फैक्ट पर पछतावा है कि हमारे पास भाजपा में ऐसे नेता बड़ी संख्या में हैं।’
सुरक्षा का नया सिद्धांत: भाजपा सरकार के बारे में जिक्र करते हुए जेटली ने कहा- ‘सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक भारत के लिए एक नया सुरक्षा का सिद्धांत है। ये भारतीय इतिहास के लिए एक टर्निंग प्वाइंट है। हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक ने जाहिर कर दिया है कि भारत अब आतंक के मूल पर जहां भी जरूरत होगी वहां हमला करेगा और जरूरत पड़ने पर प्रीएम्टिव हमले भी करेगा।’
भारतीय संप्रभुता पर क्या बोले जेटली: भारतीय संप्रभुता पर जेटली ने कहा- ‘क्या राष्ट्रीय सुरक्षा एक प्रासंगिक मुद्दा नहीं है? आज फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के इस तरह के खतरनाक बयान सामने आते हैं, वे चुनाव में मुद्दे नहीं होने चाहिए? आप भाजपा पर किस तरह की सेंसरशिप चाहते हैं। हम उन्हें एक मुद्दा बनाएंगे।पांच साल में हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं। समय बहुत दूर नहीं है जब हम दुनिया के टॉप थ्री देशों में शामिल होंगे।। और फिर 2030 से 2047 यानी आजादी के 100 साल बाद अपनी विकास दर पर हम भारत को बिना विश्व गरीबी के बुनियादी ढांचे और अवसरों की भूमि के साथ गरीबी रहित देश प्रदान करेंगे।’

