Lok Sabha Election 2019: गोवा में एक और कैथोलिक पादरी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं को सूझबूझ के साथ वोट देने की अपील की है। उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को चुनने के लिए कहा, जो देश में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता हो और भ्रष्ट नहीं हो। बता दें कि पहले पिछले हफ्ते में गोवा के एक पादरी ने बीजेपी के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।
क्या कहा कैथोलिक पादरी नेः ईस्टर के पावन अवसर पर शनिवार (20 अप्रैल) को गोवा के कैथोलिक पादरी आर्कबिशप फिलिप नेरी फेरॉव ने लोगों से भ्रष्ट, सांप्रदायिकता फैलाने वाले, शोषण और फूट डालने वाले उम्मीदवारों से बचने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में संसदीय चुनावों की दहलीज पर खड़े हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे मतदाता उन ताकतों को वोट देंगे, जो कमजोर, हाशिए और शोषितों को सशक्त बनाती हैं। मतदाता भ्रष्ट, सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाले , शोषण और फूट डालने वाले नेताओं से दूर रहें।’ बता दें कि फेरॉव एक धार्मिक और आध्यात्मिक नेता हैं, जो राज्य की 1.5 मिलियन आबादी के एक चौथाई से अधिक कैथोलिकों को संबोधित करते हैं।
National Hindi News, 21 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पिछले हफ्ते एक पादरी ने मांगी थी माफीः पिछले हफ्ते गोवा में एक पादरी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ‘राक्षस’ कहे थे और गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की कैंसर से मौत को भगवान का प्रकोप बताया था। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद पादरी ने माफी मांगी थी। गोवा के पादरी का यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बता दें कि चुनाव आयोग ने उन्हें दोबारा ऐसे बयान दिए जाने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।