सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश का एक वीडियो जमकर Viral हो रहा है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह अपने पति के लिए वोट मांगती दिख रही हैं लेकिन जनता के तेवर कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शिवराज एक बार फिर बुधनी से मैदान में हैं, जिसके चलते साधना पति शिवराज के लिए वोट मांगने गईं, लेकिन जनता ने उन्हें खरी खोटी सुना दी।
दरअसल बुधनी में सीएम शिवराज सिंह के लिए जब उनकी पत्नी साधना सिंह जनसपंर्क के लिए निकलीं तो एक महिला ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुना दी। दरअसल महिला पानी की समस्या से परेशान थी और गुस्से में उसने कहा कि- ‘जब वोट का समय आता है तो सब कहते हैं कि हो जाएगा। लेकिन पानी नहीं मिल रहा, ‘मैडम प्यासा मार डाला आपने।”हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग उस महिला को समझाने कि कोशिश करते नजर आए लेकिन महिला का गुस्सा कम नहीं हुआ। ये सब देखते हुए साधना सिंह भी काफी असहज नजर आईं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लगातार तीन बार से भाजपा की सरकार है और शिवराज मुख्यमंत्री। ऐसे में अब उनके ही विधानसभा क्षेत्र में उन्हें इस बार चुनौती मिल रही है। वहीं कांग्रेस ने उनके सामने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को प्रत्याशी बनाया है। बता दें, शिवराज बुधनी में प्रचार की कमान नहीं संभालते हैं, उनकी जगह उनकी पत्नी साधना और बेटा कार्तिकेय और भाजपा नेता ही जनसम्पर्क करते हैं। जिसके चलते जनसम्पर्क में उतरी साधना को ही लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। गौर करने वाली बात है कि खुद शिवराज बुधनी में प्रचार नहीं करते हैं तो कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है।