विधानसभा चुनावों में कहीं नेता अपनी पार्टी के दिग्गजों का विरोध कर रहे हैं तो कहीं जनता नेताओं का विरोध कर रही है। मध्य प्रदेश के मालवा में नेताओं पर हमले का दूसरा मामला सामने आया है। अब उज्जैन से सटे नागदा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मौजूदा चुनाव में प्रत्याशी दिलीप शेखावत को एक नाराज शख्स ने जूतों की माला पहना दी। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को ट्विटर के जरिये वायरल कर दिया है।

कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया आरोपी
वीडियो के मुताबिक शेखावत नागदा में जनसंपर्क कर रहे थे। लोग उन्हें माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। अचानक एक टोपी पहना शख्स शेखावत के सामने आया और उन्हें जूतों की बनी माला पहना दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत माला निकाल फेंकी और साथ में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ऐसा करने वाले शख्स को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पीट दिया। हालांकि युवक की पिटाई की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।

मंदसौर विधायक को जड़ा था थप्पड़
गौरतलब है कि हफ्तेभर पहले ही मंदसौर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और दो बार के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया भी ऐसी ही नाराजगी के शिकार हुए थे। एक गांव में जनसंपर्क के दौरान सिसौदिया को युवक ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि युवक के पिता का कहना था कि वह मानसिक रूप अस्वस्थ है। इसके बाद सिसौदिया मौके से चले गए। उन्होंने युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले 15 सालों से भाजपा की ही सरकार है।