Lok Sabha Election 2019: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआरसीपी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को मोदी का कुत्ता कहा। साथ ही, कहा कि वे कुत्ते के बिस्किट खाते हैं। नायडू ने यह बयान मछलीपटनम में सोमवार (8 अप्रैल) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया।
यह बोले आंध्र के सीएम : एन चंद्रबाबू नायडू ने मछलीपटनम में लोगों से कहा, ‘‘बेशर्म जगनमोहन रेड्डी कुत्ते के बिस्किट खा रहे हैं। जगनमोहन रेड्डी और केसीआर मोदी के पालतू कुत्ते हैं। वे सिर्फ एक बिस्किट के लिए अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं। जगन वही बिस्किट आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। आप सावधान रहें।’’
National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: एक क्लिक पर पढ़ें दिनभर की हर खबर
पीएम मोदी पर भी बोल चुके हैं हमला : बता दें कि चंद्रबाबू नायडू ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खतरनाक आतंकी की तरह हो गए हैं। उनके अंदर किसी भी तरह की मानवता नहीं बची है। नरेंद्र मोदी तानाशाह बन गए हैं। वे देश के लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं। पोलावरम प्रोजेक्ट में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है। यह प्रोजेक्ट पीएम के लिए एटीएम जैसा है।’’
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
टीडीपी नेताओं को निशाना बनाने का लगाया आरोप : चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करके टीडीपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। हमारे नेताओं के घर पर आयकर विभाग से छापेमारी कराई जा रही है। मोदी सीबीआई, ईडी, आरबीआई का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।
हमें इसलिए बनाया जा रहा निशाना : नायडू बोले, ‘‘मैं प्रदेश के लिए न्याय की मांग कर रहा हूं। इसी वजह से पीएम मोदी हमें निशाना बना रहे हैं।’’ नायडू ने मुख्य सचिव एसी पुनेत को हटाने को लेकर चुनाव आयोग की भी आलोचना की। नायडू ने सवाल पूछा कि पुनेत ने क्या गलती की थी, जिसकी वजह से उनका ट्रांसफर किया गया।

