प्रियंका गांधी के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में एंट्री को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच यूपी के मुरादाबाद में उनके समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘पी-आर (प्रियंका-राहुल) सर्कस में जोकर की एंट्री बाकी थी और उसकी एंट्री अब दिखाई पड़ रही है।’ बता दें कि हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने महासचिव बनाकर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी यूपी का प्रभारी भी नियुक्त किया है।
दरअसल, हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा के फेसबुक पोस्ट के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो भी राजनीति में प्रवेश कर सकते है। इस दौरान मुरादाबाद में युवक कांग्रेस की ओर से पोस्टर लगाकर उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग की गई। जिसको लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसते हुए कहा- ‘राबर्ट वाड्रा जी हम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का स्वागत करते हैं। ये जो पी-आर (प्रियंका-राहुल) सियासी सर्कस है, उस पी-आर सर्कस में एक जोकर की एंट्री बाकी थी और जोकर की एंट्री अब दिखाई पड़ रही है।’
गौरतलब है कि हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सक्रिय राजनीति में आने का संकेत दिया था। वाड्रा ने पोस्ट में लिखा था कि अब मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करना चाहता हूं। हालांकि इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अभी कोई जल्दी नहीं है। लेकिन मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले से जुड़े कथित मामलों में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।

