लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। तमाम एग्जिट पोल्स मोदी की आंधी की ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन दो सीटों पर हर किसी की नजर है- रायबरेली और अमेठी। दोनों ही सीटों उत्तर प्रदेश से निकलती हैं, दोनों ही सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई बताई जा रही है, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में आर-पार वाली लड़ाई है।

इस बार अमेठी में कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है, बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी को मौका दिया है। इसी तरह रायबरेली में कांग्रेस ने राहुल गांधी को उतार दिया है तो बीजेपी ने फिर दिनेश प्रताप सिंह को मौका दिया है। अब दोनों ही सीटों को लेकर सभी एग्जिट पोल्स ने अपने अनुमान बता दिए हैं। आइए यहां जानते हैं कि अमेठी और रायबरेली को लेकर क्या है एग्जिट पोल्स की राय।

अमेठी का एग्जिट पोल

एजेंसीस्मृति ईरानीके एल शर्मा
POLSTRATजीतहार
ETGजीतहार
स्कूल ऑफ पॉलिटिक्सहारजीत
महा पोलजीतहार
एक्सिसजीतहार

अब ज्यादातर एग्जिट पोल बता रहे हैं कि अमेठी में एक बार फिर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है। सिर्फ एक एग्जिट पोल के एल शर्मा की बढ़त दिखा रहा है, लेकिन बाकी सभी पोल्स में स्मृति की राह कुछ आसान दिखाई जा रही है। पिछली बार भी स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था।

रायबरेली का एग्जिट पोल

एजेंसीराहुल गांधीदिनेश प्रताप सिंह
POLSTRATजीतहार
Axisजीतहार
ETGजीतहार
मेगाजीतहार

अब रायबरेली का एग्जिट पोल तो साफ दिखा रहा है कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया का गढ़ बचाने जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी को सिर्फ जीत नहीं मिल रही है बल्कि कहना चाहिए वे बड़े अंतर से जीतते दिख रहे हैं। वैसे अगर पूरे देश की बात करें तो तमाम एग्जिट पोल्स ने मोदी की आंधी की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा पीएम मोदी के 400 पार वाले नारे को भी एग्जिट पोल्स ने अमलीजामा पहनाने का काम कर दिया है।