Lok sabha Elections 2024: राजस्थान की अलवर लोकसभा एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है। यह सीट यादव बाहुल्य है जहां लगातार यादव उम्मीदवार जीतते आए हैं। फिलहाल अलवर लोकसभा में 8 विधानसभा आती हैं।

इनमें–तिजारा से बाबा बालकनाथ (BJP) किशनगढ़ बास से दीपचंद खैरिया (कांग्रेस), मुंडावर से ललित यादव (कांग्रेस), बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव (बीजेपी) अलवर ग्रामीण से संजय शर्मा (बीजेपी) अलवर शहर से टीकाराम जूली (कांग्रेस) रामगढ़ से जुबैर खान (कांग्रेस) राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से मांगेलाल मीना (कांग्रेस) विधायक हैं। अलवर के सांसद महंत बालकनाथ ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सांसदी से इस्तीफा दे दिया था।

कौन होगा उम्मीदवार?

इस बार बीजेपी ने इस सीट से भूपेन्‍द्र यादव को उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। 2014 में बीजेपी ने इस सीट से महंत चांदनाथ को टिकट दिया था और 2019 में महंत बालकनाथ को उम्मीदवार बनाया गया था। जबकि कांग्रेस ने दो बार से जितेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है। फिलहाल पार्टी ने घोषणा नहीं की है।

दौसा लोकसभा सीट
1. Partyप्रत्याशी का नाम
बीजेपीभूपेन्‍द्र यादव 
कांग्रेसअभी घोषणा नहीं हुई है
अन्यअभी घोषणा नहीं हुई है

क्या है गणित?

अलवर संसदीय सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 333,890 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.8% है। एसटी मतदाता लगभग 110,671 हैं और मुस्लिम मतदाताओं लगभग 176,389 है। अलवर ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,438,728 है और शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 437,058 है। 2019 के संसदीय चुनाव के मुताबिक अलवर संसदीय सीट के कुल मतदाता – 1875786 हैं।

इस बार भी यहां चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। 2004 में अलवर लोकसभा से करण सिंह यादव सांसद बने थे जबकि 2009 में कांग्रेस के 2009 जीतेन्द्र सिंह ने बाजी मारी थी। 2014 में बीजेपी के महंत चांदनाथ सांसद बने थे और उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के करण सिंह यादव सांसद बने थे। 2019 में बीजेपी ने महंत बालकनाथ को मौका दिया था और वह इस सीट से संसद में गए थे।