Lok Sabha Elections 2024: भारत सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह सहित देश को दिशा देने वाले तीन दिग्गजों को भारत रत्न ने सम्मानित करने का ऐलान किया है। चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस ऐलान से यह स्पष्ट हो गया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और रालोद एक साथ ताल ठोकेंगे।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चौधरी चरण सिंह के लिए ये मांग समाजवादियों ने भी की थी। उनसे जब जयंत चौधरी से बातचीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इधर बात नहीं हुई है, जो बातें हो रही हैं वो अखबारों में छप रही हैं, आप ही के माध्यम से हम लोग जानकारी पा रहे हैं।”

विधानसभा में बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ”अध्यक्ष जी, मैं आपके माध्यम से सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं। चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के अधिकारों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी। हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला।”

b

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ”हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। चौधरी चरण सिंह तीन अप्रैल 1967 से 25 फरवरी 1968 और 18 फरवरी, 1970 से एक अक्टूबर, 1970 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। 

क्या बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में कहा, ”जननेता, किसानों के मसीहा, गांवों, अन्नदाता किसानों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है। वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे। यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है।”