Lok Sabha Election 2019: ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने मंगलवार (9 अप्रैल) को भी पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉब लिंचिंग के लिए याद किया जाएगा। औवेसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में हो रही हिंसा की निंदा करने के लिए बाध्य है लेकिन वही इसे सही भी ठहरा रहे हैं। इसके साथ ही औवेसी ने पीएम मोदी को ‘झूठ का कारखाना’ बताया।

लव जिहाद और मॉब लिचिंग पर मोदी पर साधा निशानाः दरअसल इससे पहले औवेसी ने सोमवार (8 अप्रैल) को एक रैली के दौरान लव जिहाद और मॉब लिचिंग के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था , ‘हमें एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो कमजोर और गरीबों तबके का समर्थन करते हो, जो लोगों को रोजगार दे सके, जो भारत की सुंदरता को समझते हो और देश की बेहतरी के लिए काम करे। लव जिहाद के नाम पर लोगों को पीटने पर पीएम मोदी शांत रहे। जब गाय के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही थी उस समय भी पीएम मोदी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाने में असफल रहे।’

National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates:जानें दिनभर की अपडेट्स

‘मोदी झूठ का कारखाना’: एआईएमआईएम प्रमुख ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को ‘झूठ का कारखाना’ बताया। औवेसी ने कहा कि भाजपा के धारा 370 को रद्द करने के वादे को मौजूदा संवैधानिक स्थिति को देखते हुए पूरा नहीं किया जा सकता। औवेसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी झूठ के कारखाने के अध्यक्ष हैं और उनके लिए झूठ बोलना बच्चों का खेल है। वे लोगों को नौकरियां तो दे नहीं पा रहे हैं इसलिए केवल झूठ फैला रहे हैं। उनका कहना है कि वे धारा 370 और 35 ए को खत्म कर देंगे लेकिन भारतीय संविधान के अनुसार वह ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार चलाई है लेकिन वह धारा 370 का कुछ नहीं कर सके।’ यही नहीं औवेसी ने भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को भी नकली बताया।


बता दें औवेसी ने ये बयान हाल ही में असम में हुई हिंसा के संदर्भ में दिए। वहीं हापुड़, अलवर और दादरी में भी मॉब लिंचिंग के मामले सामने आए हैं। बता दें मंगलवार को असम में हुई हिंसा में असम के एक 68 साल के मुस्लिम व्यक्ति गोमांस बेचने पर न केवल बेरहमी से पीटा गया बल्कि उन्हें जबरदस्ती मांस भी खिलाया गया।