Lok Sabha Election 2019: एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के पार्टी नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने ‘चौकीदार’ शब्द को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने हैदराबाद में रविवार को (24 मार्च) कहा, ‘‘मैंने ट्विटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी को देखा। मोदी को केवल ट्विटर पर ही नहीं, बल्कि अपने पासपोर्ट और आधार कार्ड में भी चौकीदार शब्द लगाना चाहिए। हमें ‘चायवाला’ और ‘पकौड़ेवाला’ पीएम नहीं चाहिए। अगर मोदी चौकीदार बनने के इच्छुक हैं तो वे मेरे पास आएं, मैं उन्हें टोपी और सीटी दूंगा।’’ बता दें कि अकबरुद्दीन हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं।
यह भी बोले अकबरुद्दीन : उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही पीएम मोदी अपना रूप बदलने लगते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान वे ‘चायवाला’ बन गए थे। अब वे चौकीदार बन चुके हैं।
पहले भी साधते रहे हैं मोदी पर निशानाः बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी तेलगांना के चंद्रायनगुट्टा से विधायक हैं। वे अपने तीखे बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने तेलगांना विधानसभा चुनाव के दौरान भी मोदी पर निशाना साधा था। उस समय उन्होंने कहा था, ‘‘चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो। याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा’’।
National Hindi News Today Live: पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
तेलंगाना की 17 सीटों पर होगा लोकसभा चुनावः इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। इन चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। असदुद्दीन औवेसी इस बार भी हैदराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
राफेल विवाद के बाद सामने आया था चौकीदार शब्द : बता दें कि राफेल मामले में मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा निकाला था। इसके बाद बीजेपी ने ट्विटर पर ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया और कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लगा लिया।