Lok Sabha Election 2019: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे EVM के दर्जनों खाली बक्से से भरा ट्रक मिला। बताया जा रहा है कि यह ट्रक बैजनाथपुर चौक के पास मिली है। ईवीएम के खाली बक्से की सूचना मिलते ही इलाके के नेता मौके पर पहुंच गए। वहीं, राजनीतिक दलों के विरोध को देखते हुए सिविल एसडीओ विशाल सागर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश व एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद इतनी भारी मात्रा में खाली ईवीएम के बक्से मिलने से लोगों में असमंजस बना हुआ है।

ट्रक पर सवार था एक क्लर्कः रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक में सारवां अंचल कार्यालय के क्लर्क देवेंद्र मुर्मू ड्राइवर के साथ सवार था। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी देवघर के कार्यालय ने उन्हें यह बक्सा दुमका पहुंचाने का आदेश दिया है। उन्होंने एक पत्र भी दिखाया जिसमें यह आदेश दिए हुए थे। बता दें कि यह पत्र 20.05.2019 को लिखा गया था। क्लर्क ने यह भी बताया कि चुनाव के बाद इवीएम को इन खाली बक्सा में रखना है। यही कारण है कि इसे दुमका ले जाया जा रहा है।

National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

विरोध पर बक्सा खोल कर दिखाया गयाः बताया जा रहा है कि विरोधी पार्टियों के विरोध करने पर एक दर्जन बक्सा को खोलकर दिखाया गया। केवल एक दर्जन बक्सा को देखाने के बाद सिविल एसडीओ ने ट्रक को दुमका के लिए रवाना कर दिया।

पूर्व स्पीकर का प्रशासन पर आरोपः झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने मामले में प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह से चुनाव के बाद खाली बक्सा को ट्रक में ले जाना संदेहास्पद हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को ट्रक थाने ले जाना चाहिए था और सही तरीके से जांच के बाद ही ट्रक को छोड़ना चाहिए था। । उन्होंने पुलिस पर एनडीए के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाया है।