Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से चुनाव आयोग ने इंकार कर दिया है। इसके बाद फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं? विवेक ने कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी के बारे में बोलते हुए कहा कि इतने बड़े वकील एक मामूली फिल्म पर जनहित याचिका डालकर समय बर्बाद कर रहे हैं। विवेक ओबेरॉय ने तंज कसते हुए पूछा कि लोग फिल्म से डर रहे हैं या चौकीदार के ‘डंडे’ से। बता दें कि पीएम मोदी की बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या बोले अभिनेता विवेक ओबेरॉय: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं। अभिषेक सिंघवी जी और कपिल सिब्बल जी जैसे वरिष्ठ और प्रसिद्ध वकील इतनी मामूली फिल्म पर जनहित याचिका दायर करने में समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं वे फिल्म से डरते हैं या चौकीदार के ‘डंडा’ से।”
इसके बाद विवेक ने कहा कि हम फिल्म में पीएम मोदी को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं पेश कर रहे, वे पहले से ही बड़े व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कहा कि वो पहले से ही एक हीरों है, न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे देश के लिए। इसलिए हम लोगों ने उनकी प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर लाने का मन बनाया था।
5 अप्रैल को फिल्म होगी रिलीज: बता दें कि इस फिल्म को लेकर कांग्रेस ने मांग की थी इसे लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज किया जाए लेकिन बताया जा है कि आयोग ने कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में ये फिल्म पूर्व निर्धारित समय 5 अप्रैल को शुक्रवार के दिन रिलीज होगी। हाल ही में इंडिया टुडे से बात करते हुए विवेक ओबरॉय ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ये फिल्म देखेंगे तो उन्हें फिल्म जरूर पसंद आएगी, क्योंकि वे भी देशभक्त हैं।