लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं की मौजूदगी में दिल्ली में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने नारा दिया – ‘संसद में केजरीवाल, दिल्ली और खुशहाल’
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमपर विश्वास जताकर हमें जिताया था। हम छोटे और मामूली लोग हैं लेकिन दिल्ली के लोगों ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी। सात जन्म तक दिल्ली वालों की सेवा करूं तो भी आपके ऐहसान नहीं चुका सकता।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जैसी पढ़ाई मेरे बच्चों को मिली, वैसी ही दिल्ली के हर बच्चे को मिले। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है, पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलती है। सिर्फ इन दो राज्यों में पूरी बिजली मिलती है, फ्री बिजली मिलती है। जो पर्चा हमने लॉन्च किया वो हमारे कार्यकर्ता घर-घर बांटने जाएंगे।
बीजेपी के सांसद रुकवाते हैं दिल्ली के लोगों के काम
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए दिल्ली के लोगों से पूछा कि वो जो आपने 7 सांसद बनाए थे, वो उस समय कहां थे – जब आपकी दवाइयां बंद की जा रही थी, जब आपके लिए लायी जा रही योजनाएं बंद की जा रहीं थीं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये सांसद उस समय ताली बजाते हैं जब आपके घर में परेशानी होती है। ये सातों सांसद एलजी के पास जाकर आपके काम रुकवाते हैं।