आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल बुधवार को अलका लांबा ने जामा मस्जिद के बाहर लोगों से पूछा कि क्या उन्हें आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि उनसे बार बार इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी उनपर तीखा तंज कसा था।
क्या बोलीं अलका लांबा: अलका लांबा ने कहा- मैं भाजपा के खिलाफ लड़ रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे खिलाफ ही लड़ने उतर गए हैं। मेरी पार्टी के लोग ही मुझसे बार बार इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मैं जानना चाहती हूं कि मेरी गलती क्या है। मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए ? मैं चाहती हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र चांदनी चौक के लोग तय करें कि मुझे ‘आप’ से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं ?
National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: जानें आज के बड़े अपडेट्स
बिना गठबंधन भाजपा को नहीं हरा सकती आप: इसके साथ ही अलका ने केजरीवाल के बयान का जिक्र करते हुए कहा- आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि पार्टी कांग्रेस के गठबंधन के बिना भाजपा को नहीं हरा सकती है। लेकिन मैं अपने लोगों से पूछना चाहती हूं कि मुझे किसका साथ देना चाहिए- आप का या कांग्रेस का।
पहले भी मांगा जा चुका है अलका लांबा से इस्तीफा: अलका ने बताया- ‘मेरे पीठ पीछे साजिश हो रही हैं। ये पहली बार नहीं है जब मुझे इस्तीफा मांगा गया है। इससे पहले भी केजरीवाल मुझसे इस्तीफा मांग चुके हैं। लेकिन अगले ही दिन मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। गौरतलब है कि अलका लांबा ने बतौर छात्र नेता अपना करियर शुरू किया था और 2014 में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गईं थीं।