2019 Lok Sabha Election: दलितों के संगठन भीम आर्मी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार (8 मार्च) को कहा, ‘जिस भी जगह से मोदी और स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगे हम उनके खिलाफ खड़े उम्मीदवार को अपना पूर्ण समर्थन देंगे, क्योंकि हम नहीं चाहते कि मोदी जैसा कमजोर प्रधानमंत्री दोबारा सत्ता में वापस आए।’

स्मृति को बताया रोहिता वेमुला की मौत का जिम्मेदारः स्मृति ईरानी के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए आजाद ने कहा, ‘हम किसी भी कीमत पर उन्हें लोकसभा सीट जीतने नहीं देंगे। स्मृति जहां से भी चुनाव लड़ेंगी अगर वहां उनके खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार खड़ा हुआ तो हम उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, नहीं तो हम खुद उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। स्मृति दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत की जिम्मेदार हैं।’ बता दें कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 25 वर्षीय छात्र रोहित वेमुला ने साल 2016 में कॉलेज से सस्पेंड किए जाने पर आत्महत्या कर ली थी।

वेमुला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ जातिवादी व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद दलित समुदाय से आने वाले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के 10 शिक्षकों ने तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर रोहित वेमुला की आत्महत्या के बारे में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था और विरोध जताते हुए यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दे दिया था। यही नहीं वेमुला की मां ने भी स्मृति ईरानी पर अपने बेटे की मौत के बारे में संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

 

बता दें कुछ समय पहले भीम आर्मी ने उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा को समर्थन देने का बयान दिया था। भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि वे 11 मार्च को अपने क्षेत्र सहारनपुर में 4 दिवसीय रैली करेंगे जिसमें वह लोगों के साथ अपनी मांगें साझा करेंगे। यह रैली उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और 15 मार्च को जंतर-मंतर पर खत्म होगी।