2019 Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वॉड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगातार जारी हैं। गाजियाबाद में यूथ कांग्रेस की ओर से ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें वाड्रा से गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आह्वान किया गया है। बता दें कि इससे पहले मुरादाबाद में भी इस तरह के पोस्टर लगे थे। गौरतलब है कि वाड्रा ने भी राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि ईडी की जांच पूरी होने और पाक साफ साबित होने के बाद ही वे राजनीति में कदम रखेंगे।

यह लिखा है पोस्टर में : बता दें कि गाजियाबाद में कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास एक पोस्टर लगा हुआ है। यह पोस्टर गाजियाबाद यूथ कांग्रेस की ओर से लगाया गया है। इसमें लिखा है, ‘‘गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार।’’

मुरादाबाद में भी हुई थी मांग : गौरतलब है कि वाड्रा के राजनीति में उतरने को लेकर मुरादाबाद में भी पोस्टर लगाए गए थे। यहां लगे पोस्टरों में लिखा था, ‘‘रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।’’ इन पोस्टरों में मुरादाबाद युवक कांग्रेस का नाम लिखा था।

राजनीति को लेकर वाड्रा ने की थी यह घोषणा : बता दें कि कुछ समय पहले रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में एंट्री को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘‘मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हूं। काफी महीने और साल तक लोगों के बीच काम करने के बाद मुझे लगता है कि आम जनता के लिए बड़े स्तर पर कुछ करने की जरूरत है। विशेष तौर पर यूपी में काम करने के बाद लगता है कि यहां काफी कुछ करना बाकी है। मैं अपने अनुभव को यूं ही बेकार नहीं होने देना चाहता हूं।’’ वाड्रा के इस पोस्ट को राजनीति में उनकी एंट्री से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद पोस्टर लगाकर उनसे चुनाव लड़ने का आह्वान किया जाने लगा।