Punjab, Haryana, Delhi, J&K, HP, Uttarakhand Election Results 2019: पंजाब में कांग्रेस के मनीष तिवारी को आनंदपुर साहिब से मिली जीत, शिरोमणि अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर में मारी बाजी। लुधियाना से कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू को जीत तो पटियाला से प्रणीत कौर को मिली जीत। बता दें कि इस ब्लॉग में नॉर्थ इंडिया के पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर और दिल्ली को शामिल किया गया है और इन सभी राज्यों की हर चुनावी खबर का अपडेट आपको पल- पल पर मिलेगा। नॉर्थ इंडिया के राज्यों की सीटों के सबसे तेज लाइव रिजल्ट के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in विजिट कर सकते हैं। वहीं, नॉर्थ इंडिया के राज्यों की सीटों के सबसे तेज लाइव रिजल्ट के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in विजिट कर सकते हैं। वहीं, पंजाब की सीटों के नतीजे ceopunjab.nic.in, हरियाणा की लोकसभा सीटों के नतीजे ceoharyana.nic.in पर देखे जा सकते हैं। उत्तराखंड के लिए ceo.uk.gov.in, हिमाचल प्रदेश के लिए ceohimachal.nic.in, जम्मू-कश्मीर के लिए ceojammukashmir.nic.in और दिल्ली के लिए ceodelhi.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।
2019 Lok Sabha Election Result: चुनाव की हर खबर जानें सिर्फ एक क्लिक में
किस राज्य में कितने सीटें: बता दें कि पंजाब में 13 लोकसभा सीट, हरियाणा में 10 लोकसभा सीट, उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीट, हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीट, जम्मू-कश्मीर में 6 और दिल्ली में 7 लोकसभा सीट हैं।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
2014 के आंकड़े: बता दें कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी को 282 सीटें, कांग्रेस को 44 सीटें, शिवसेना को 18 सीटें, अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) को 37 सीटें, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 34 सीटें, आम आदमी पार्टी (आप) को 4 सीटें, समाजवादी पार्टी को 5 सीटें, बीजू जनता दल (बीजद) को 20 सीटें, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमिन को 1 सीट, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का खाता ही नहीं खुला था।


पंजाब में कांग्रेस के मनीष तिवारी को आनंदपुर साहिब से मिली जीत, शिरोमणि अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर में मारी बाजी। लुधियाना से कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू को जीत तो पटियाला से प्रणीत कौर को मिली जीत।
1. चांदनी चौक- हर्षवर्धन (53.08 %)
2. पूर्व दिल्ली- गौतम गंभीर (55.33%)
3. नई दिल्ली- मीनाक्षी लेखी (54.82%)
4. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- मनोज तिवारी (53.86%)
5. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- हंस राज हंस (60.47%)
6. साउथ दिल्ली- रमेश बिधूड़ी (56.49%)
7. वेस्ट दिल्ली- प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (60.05%)
पूर्वी दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक हुए वोटों की गिनती के बाद 89 हजार 185 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 44054 वोट मिले हैं वहीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतिशी तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें अब तक 28987 वोट मिले हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और शाह की तारीफ की है। ऐसे में अब्दुल्ला ने कहा - एग्जिट पोल सही साबित हुए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी और एनडीए बधाई। पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रोफेशनल अभियान के जरिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
अबतक की मतगणना में रुझानों में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही है वो तीसरे नंबर पर हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी बड़े अंतर से सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर हैं।
अंबाला: पर भाजपा के रतनलाल कटारिया कांग्रेस की कुमारी सैलजा से 280618 वोट से आगे
फरीदाबाद :भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर कांग्रेस के अवतार भड़ाना से 405609 वोट से आगे
गुरुग्राम: भाजपा के राव इंद्रजीत कांग्रेस के अजय यादव से 336261 वोट से आगे
करनाल: भाजपा के संजय भाटिया कांग्रेस के कुलदीप शर्मा से 601623 वोट से आगे
सिरसा:भाजपा की सुनीता दुग्गल कांग्रेस के अशोक तंवर से 235546 वोट से आगे
हिसार: भाजपा के बृजेन्द्र सिंह जजपा के दुष्यंत से 282776 वोट से आगे
सोनीपत:भाजपा के रमेश कौशिक कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा से 160533 वोट से आगे
भिवानी: भाजपा के धर्मबीर सिंह कांग्रेस की श्रुती चौधरी से 403057 वोट से आगे
रोहतक:भाजपा के अरविंद शर्मा कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा से 15318 वोट से आगे
कुरुक्षेत्र: भाजपा के नायब सैनी कांग्रेस के निर्मल सिंह से 346854 वोट से आगे
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत Together we grow. Together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again'
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर ने जीत दर्ज की है।
पंजाब की पटियाला सीट से कांग्रेस की परनीत कौर 67346 वोट से आगे।
जम्मू कश्मीर में बीजेपी 2 सीट पर आगे है जबकि अन्य चार सीट पर। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं।
पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल चुनावी मैदान में हैं। हालांकि रूझानों में वो पीछे है। ऐसे में सनी देओल ने कहा- अगर जनता ने जिताया तो काफी काम करने हैं।
एबीपी के मुताबिक
एडीए- 338
यूपीए 102
अन्य- 102
नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी आगे (बीजेपी)
पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर आगे (बीजेपी)
दक्षिण दिल्ली से रमेश विधूड़ी आगे (बीजेपी)
उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस आगे (बीजेपी)
चाँदनी चौक से हरवर्धन आगे (बीजेपी)
उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी आगे (बीजेपी)
पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा आगे (बीजेपी)
बारामुला से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद आगे चल रहे हैं। लद्दाख सीट से बीजेपी प्रत्याशी जामयंग शेरिंग नामग्याल आगे चल रहे हैं। जम्मू सीट से बीजेपी के जुगल किशोर आगे हैं। अनंतनाग सीट से कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर आगे हैं। ऊधमपुर से बीजेपी के जितेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के उम्मीदवार फारुक अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं।
हिसार से बीजेपी के बृजेंद्र सिंह जे जे पी के दुष्यंत चौटाला से करीब 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं। सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं।हरियाणा में आज 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
पंजाब में 8 सीटों पर कांग्रेस आगे नजर आ रही है, वहीं आप के नाम भी एक सीट आई है। इसके साथ ही बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल को दो-दो सीट मिली हैं।
आज तक के रूझानों के मुताबिक बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है और पांचों सीट जीत सकते हैं।
उत्तराखंड की 5 सीटों में से चार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
Jammu and Kashmir: उधमपुर से डॉ जितेन्द्र सिंह तो श्रीगनर से डॉ फारुख अब्दुल्ला आगे हैं।
दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं शीला दीक्षित को दिल्ली उत्तर पूर्व से बीजेपी के प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैं। एबीपी न्यूज के रूझानों के मुताबिक मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं।
एबीपी न्यूज के रूझानों के मुताबिक दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हंसराज हंस आगे चल रहे हैं।
पंजाब में बीजेपी के लिए रूझान कुछ अच्छे नहीं है। बता दें कि एबीपी के रूझान के मुताबिक कांग्रेस को 8 सीटें जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर बढ़त है।
एबीपी न्यूज के रूझानों में पंजाब से आप के प्रत्याशी भगवंत मान आगे है।
एबीपी न्यूज के रूझानों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर आगे हैं।
एबीपी के रूझानों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर आगे चल रहे है।
एबीपी न्यूज के रूझानों के मुताबिक गुरदासपुर से सनी देओल पीछे हो गए हैं।
एबीपी न्यूज के रूझानों के मुताबिक हिमाचल प्रेश में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है।
पंजाब के चंड़ीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर आगे चल रही है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से आगे चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर
सीटें- 6
1. बारामुला सीट विजेता-मुजफ्फर हुसैन बेग
पार्टी- पीडीपी
2.श्रीनगर सीट विजेता-तारिक हमीद कर्रा
पार्टी- पीडीपी
3.अनंतनाग सीट विजेता- महबूबा मुफ्ती
पार्टी- पीडीपी
4. लद्दाख सीट विजेता-थुप्स्तन छेवांग
पार्टी- बीजेपी
5. ऊधमपुर सीट विजेता- जितेंद्र सिह
पार्टी- बीजेपी
6. जम्मू सीट विजेता- जुगल किशोर
पार्टी- बीजेपी
दिल्ली
सीटें- 7
1. चांदनी चौक सीट विजेता- हर्षवर्धन
पार्टी-बीजेपी
2. पूर्वी दिल्ली सीट विजेता- महेश गिरि
पार्टी- बीजेपी
3.नई दिल्ली सीट विजेता- मीनाक्षी लेखी
पार्टी- बीजेपी
4. उत्तर पूर्व दिल्ली सीट विजेता- मनोज तिवारी
पार्टी- बीजेपी
5. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट विजेता- उदित राज
पार्टी- बीजेपी
6. दक्षिण दिल्ली सीट विजेता- रमेश बिदुड़ी
पार्टी- बीजेपी
7. पश्चिमी दिल्ली सीट विजेता-प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
पार्टी- बीजेपी
हरियाणा
सीटें- 10
1.अंबाला सीट विजेता- रतन लाल कटारिया
पार्टी- बीजेपी
2. कुरुक्षेत्र सीट विजेता- राजकुमार सैनी
पार्टी- बीजेपी
3. सिरसा सीट विजेता- चरणजीत रोरी
पार्टी- इनेलो
4. हिसार सीट विजेता- दुष्यंत चौटाला
पार्टी- इनेलो
5. करनाल सीट विजेता- अश्विनी कुमार
पार्टी- बीजेपी
6. सोनीपत सीट विजेता- रमेश चंद्र
पार्टी- बीजेपी
7. रोहतक सीट विजेता- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
पार्टी- कांग्रेस
8. भिवानी सीट विजेता- धर्मबीर
पार्टी- बीजेपी
9.गुड़गांव सीट विजेता-इंद्रजीत सिंह राव
पार्टी- बीजेपी
10. फरीदाबाद सीट विजेता- कृष्णपाल सिंह
पार्टी- बीजेपी
पंजाब की सीटें: बता दें कि पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटे हैं।
गुरदासपुर
अमृतसर
खदूर साहिब
जलंधर
होशियारपुर
आनंदपुर साहिब
लुधियाना
फतेहगढ़ साहिब
फरीदकोट
फिरोजपुर
बठिंडा
संगरूर
पटियाला
पंजाब में 13 लोकसभा सीट, हरियाणा में 10 लोकसभा सीट, उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीट, हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीट, जम्मू-कश्मीर में 6 और दिल्ली में 7 लोकसभा सीट हैं।