प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान पर विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी लोगों को खटक रहा है। हटाने के लिए जमानत और जेल जाने वालों को भी जोड़ा जा रहा है। भ्रष्टाचार को बचाने के लिए कुछ महामिलावट की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे लोगों से होशियार रहने की जरुरत है। लेकिन विपक्षियों को यह नहीं पता है कि मोदी की ताकत एकता और भाईचारा है। उन्होंने कहा, ‘गंगा मैया के किनारे बसी कानपुर की धरती को नमन करता हूं। कानपुर क्रांतिकारियों की भूमि है। कानपुर ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल और राष्ट्रपति को दिशा देने का काम किया है।’

पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक का भी जिक्र किया और कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है। भारत में भी सेना सब कुछ अपने हिसाब से तय कर सकती है।’ विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है, ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती है। पाकिस्तान को पसंद आने वाले लोग सेना का अपमान कर रहे हैं। राजनीतिक लाभ लेने के लिए गंदे आरोप लगा रहे हैं इससे दुश्मनों को फायदा मिल रहा है। राजनीतिक विरोधियों की वजह से आतंकी लाभ उठा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है ऐसे नाजुक वक्त पर हमारे लोग के बयान पाक को मदद कर रहे हैं। इन बयानों को पाकिस्तान विश्व को दिखा रहा है लेकिन हमारी सरकार सीमा पार से आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। आतंक को सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी नष्ट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘कानपुर के उद्योगों के लिए अच्छी बिजली हमारी पहली प्राथमिकता है। विकास के सभी काम उत्तर प्रदेश के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाले हैं। पनकी विद्युत परियोजना में राजनीति की गई इसी राजनीति की वजह से बिजली महंगी पड़ रही थी। पनकी पावर प्लांट के 660 मेगावाट वाले प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। इसी माह से इसका काम शुरू हो जाएगा इसके साथ ही तीन वर्षों में यह बनकर तैयार हो जाएगा और इसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘तिजोरियां खाली हो गईं लेकिन गंगा मैया साफ नहीं हुई लेकिन 2014 के बाद से हालात सुधरना शुरू हुए हैं। गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा मैया की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नालों के माध्यम से गंगा सफाई का काम किया जा रहा है। सीसामऊ नाले को टेपिंग करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। जाजमऊ ट्रीट करने का काम शुरू हो गया है।’

पीएम ने कहा, ‘कानपुर मेट्रो परियोजना से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा। उत्तर प्रदेश में सड़क, हाइवे, एयर-वे का जाल बिछाया जा रहा है। शहरवासियों को हर तरह की सुख-सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही 2022 तक हर एक परिवार को छत मिलना तय है। डेढ़ करोड़ प्रधानमंत्री आवास बने हैं योगी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।’

protest for pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्त्ता ( फोटो सोर्स : स्थानीय )

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और ‘नरेन्द्र मोदी वापस जाओ राफेल की फाइल ढूंढ कर लाओ’ के नारे लगाए। प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प भी हुई।