लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व पीएम और जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद देवगौड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में हमने 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और दानिश अली के साथ चर्चा करने के बाद लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन सकती है।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस साझी सरकार चला रहे हैं। लेकिन गठबंधन के दो सहयोगियों के बीच अभी तक लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसके मद्देनजर बुधवार को एचडी देवगौड़ा ने राहुल गांधी से उनके आवास पर करीब दो घंटे तक बैठक की। इस बैठक के बाद देवगौड़ा ने कहा, “कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं, हमने 10 सीटों की मांग की है। राहुल गांधी, केसी वेणु गोपाल और दानिश अली से चर्चा करेंगे और इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।” कर्नाटक में एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और जेडीएस के राष्ट्रीय महासचिव दानिश अली भी बैठक में मौजूद थे। बता दें कि दोनों दलों के बीच इस तरह की यह पहली चर्चा है।

बताया जा रहा है कि एक समझौते के तहत कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों को कांग्रेस और जेडीएस ने अपनी विधानसभा में ताकत के अनुरूप बांटने की बात कही थी। इसके तहत करीब दो तिहाई (18 सीट) कांग्रेस और एक तिहाई सीटें जेडीएस को दी जानी थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को पीएम मोदी ने यहां एक बड़ी रैली की इसके अलावा एक कांग्रेस नेता ने बीजेपी ज्वाइन की।