2019 Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 53वें मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगली मन की बात मई 2019 में होगी। कांग्रेस ने मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मई में बीजेपी की नहीं, हमारी सरकार बनेगी। उस वक्त हमारे प्रधानमंत्री काम की बात करेंगे।

ये बोले कांग्रेस नेता : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘ पीएम मोदी ने यह साबित कर दिया कि यह देश के मन की बात नहीं, उनके मन की बात है। उन्होंने पुलवामा के शहीदों से बात शुरू की और अंत में अपने मन की बात कह डाली। वे मई में भी मन की बात करेंगे जरूर, लेकिन बतौर प्रधानमंत्री नहीं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी और हमारी सरकार बनेगी। उस वक्त हमारे प्रधानमंत्री मन की नहीं, काम की बात करेंगे, जिससे देश का भला होगा।’

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को किया याद: पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में हुए आतंकी हमले की और कहा- मन भरा हुआ है, लेकिन आतंकवादियों को फिरसे जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने शहादत को याद करते ही देश के नौजवानों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही पीएम मोदी ने शहीदों के परिजनों को भी नमन किया।

11 किसानों को मिली पद्मश्री: मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने बिहार, झारखंड और उड़ीसा के कई आम लोगों का जिक्र किया, जो देश के लिए काफी काम कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इन आम लोगों की मेहनत का ही नतीजा है कि इस बार पद्म पुरस्कार में 11 नाम किसानों के हैं।

मोरार जी देसाई का किया जिक्र: मन की बात में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने झारखंड के बिरसा मुंडा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई का जिक्र किया। बता दें कि 29 फरवरी को मोरार जी देसाई का जन्मदिन होता है। यह तारीख 4 साल में एक बार ही आती है। मोरार जी के बारे में पीएम मोदी ने कहा- उस कठिन समय में भारत का कुशल नेतृत्व किया, जब लोकतंत्र का ताना-बाना खतरे में था। इसके लिए आने वाली पीढ़ियां भी उनकी आभारी रहेंगी।