2019 Lok Sabha Election के लिए बीजेपी का गठबंधन अभियान जारी है। महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब तमिलनाडु में AIADMK (ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कझगम) से हाथ मिलाया है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी। दक्षिण भारत के मुश्किल सियासी समर की चुनौतियों को कम करने की मुहिम में इसे बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि राज्य की 39 को लोकसभा सीटों में से बीजेपी को महज पांच से ही संतोष करना पड़ेगा। वैसे राज्य में बीजेपी हमेशा से काफी कमजोर स्थिति में रही है।

‘विजेता साबित होगा यह गठबंधनः’ गठबंधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा AIADMK और भारतीय जनता पार्टी का यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए मेगा और विजेता गठबंधन साबित होगा। तमिलनाडु के साथ-साथ दोनों पार्टियां पुडुचेरी में भी साथ-साथ लड़ेंगी। वहीं पट्टली मक्कल काची (PMK) को 7 सीटें मिली हैं। पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में AIADMK को 37 सीटों पर जीत मिली थी।

 

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में AIADMK का समर्थन करेगी BJP

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में AIADMK का समर्थन करेंगे। हमने राज्य में ओ पन्नीरसेल्वम, ईके पलानीस्वामी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।’ गौरतलब है कि तमिलनाडु में पिछले कुछ सालों में जयललिता और एम करुणानिधि के निधन के चलते सियासी अस्थिरता देखने को मिली है। पहले AIADMK में भी दो गुट हो गए थे लेकिन बाद में समझौता हो गया। उधर डीएमके में भी स्टालिन को पार्टी की कमान मिलने से करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरि नाराज थे। इसके साथ ही कमल हासन के राजनीति में आने और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से भी सियासत रोचक स्थिति में पहुंच गई है। लंबे अरसे से यहां दोनों ही पार्टियों का राज रहा है लेकिन इस बार स्थितियां पहले से अलग दिख रही हैं।