Lok Sabha Election 2019: बीजेपी नेताओं के व्यवहार से दुखी होकर व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से ही इनकार कर दिया। मामला लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय का है, जहां भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ संजय गुप्ता भी पार्टी की सदस्यता लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उस दौरान दोनों को बैठने तक के लिए नहीं कहा गया। इसके बावजूद निरहुआ पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन संजय गुप्ता भड़क गए और उन्होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया।
यह है मामला: भोजपुरी स्टार निरहुआ और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता बुधवार को बीजेपी में शामिल होने के लिए लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इसके लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। उस दौरान निरहुआ और संजय गुप्ता को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई। ऐसे में निरहुआ ने कुछ नहीं कहा, लेकिन संजय गुप्ता भड़क गए।
मंच पर हुआ ड्रामा pic.twitter.com/FEXTJeDnjV
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 27, 2019
यह बोले व्यापारी नेता: बीजेपी नेता के व्यवहार से आहत होकर व्यापारी नेता संजय गुप्ता पार्टी में शामिल हुए बिना लौट गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद बीजेपी में शामिल होने गया था। मुझे तीन बजे का समय दिया गया, लेकिन अध्यक्ष जी 4:45 बजे आए। इसके बाद भी मुझे बैठने तक को नहीं कहा गया। अगर बीजेपी जॉइन करने से पहले यह हालत है तो पार्टी में शामिल होने के बाद क्या होगा?’’
आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं निरहुआ: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुरी सुपरस्टार को बीजेपी आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। अगर निरहुआ यहां से चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

