2019 Lok Sabha Election: तमिलनाडु के डेयरी विकास मंत्री केटी राजेंथिरा बालाजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को ऑल इंडिया अन्ना द्रविण मुन्नैत्रा कग्झम (AIADMK) का पिता बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ एआईएडीएमके के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के भी पिता हैं। बालाजी ने यह बयान शुक्रवार (8 मार्च) को विरुथुनगर जिले के स्रिविलीपुथुर में अपनी पार्टी की मीटिंग के दौरान दिया।

यह बोले तमिलनाडु के मंत्री : एआईएडीएमके के मंत्री बालाजी ने कहा, ‘‘अब अम्मा (एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता) नहीं रहीं। ऐसे में मोदी ही हमारे पिता हैं, जो पार्टी के मार्गदर्शक की तरह काम कर रहे हैं। जब से हमने अम्मा को खो दिया है, तब से हकीकत में मोदी ही हमारे डैडी हैं। मोदी एक पिता की तरह आगे आए। उन्होंने हमारा मार्गदर्शन और समर्थन किया। मोदी सिर्फ एआईएडीएमके के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के डैडी हैं।’’ बता दें कि एआईएडीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी से गठबंधन किया है।

2014 में जयललिता ने किया था मोदी का विरोध : गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के विरोध में जयललिता ने नारा दिया था। यह नारा था, ‘‘तमिलनाडु की लेडी या गुजरात के मोदी।’’ उस वक्त यह नारा काफी ज्यादा फेमस हुआ था और इसे प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार मोदी पर तंज की तरह देखा गया था।

यह कहा था जयललिता ने : 2014 के दौरान चेन्नई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जयललिता ने कहा था, ‘‘मेरे नेतृत्व में तमिलनाडु सरकार मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार से बेहतर काम कर रही है। तमिलनाडु की इस लेडी ने गुजरात के मोदी से बेहतर गवर्नेंस दी है।’’ बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले सीएम पलानीस्वामी ने बीजेपी, पट्टली मक्कल काची और पुथिया तमिलंगम के साथ गठबंधन किया है। एआईएडीएमके ने राज्य में 5 सीटें बीजेपी के लिए छोड़ी हैं। तमिलनाडु बीजेपी के महासचिव कारू नागराजन ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि मोदी सही भावना के साथ देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।