2019 Lok Sabha Eleciton: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए कहा कि इस बार जीत हमारी होगी। पार्टी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि अच्छे दिन आए नहीं, पर अपना टाइम आएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि झूठों के शासन को मात देकर हम इस बार के लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है। 11 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 23 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद कांग्रेस ने ‘आरंभ है प्रचंड’ शीर्षक से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों से मिलते हुए दिखाई दे रहें हैं। इसके बाद कांग्रेस ने बॉलीवुड गाने की तर्ज पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अच्छे दिन आए नहीं, पर अपना टाइम आएगा। रजिस्टर नहीं किया तो वोट का चांस जाएगा।” इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि वह 2019 की लड़ाई के लिए तैयार है और इस बार यूपीए के सच की जीत होगी।

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस का ट्वीट- कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “बिगुल बजा है, अब जनता की बारी है। झूठ से लड़ने की पुरजोर तैयारी है। झूठों के इस शासन को हम देंगे मात। कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।” इस ट्वीट के साथ ‘जीत होगी सच की’ हैशटैग का इस्तेमाल भी पार्टी ने किया है।

गौरतलब है कि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में लोकसभा के लिए पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल, दूसरे चरण का 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का 6 मई, छठे चरण का 12 मई और अंतिम चरण का 19 मई को कराया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी।