Smriti Irani Daughter Zoish Irani, Silly Souls Bar Controversy, Zoish Irani Education in Hindi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी पर कांग्रेस नेता तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, जोइश ईरानी गोवा में ‘सिली सोल्स’ नाम का एक रेस्टोरेंट और बार चलाती हैं। इसी को लेकर आरोप है कि उन्होंने एक मृत व्यक्ति के नाम पर ‘लिकर लाइसेंस’ रिन्यू कराया है। वहीं, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए लीगल नोटिस भी भेज दिया है। आइए जानते हैं कौन है जोइश ईरानी..
Who is Zoish Irani: लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
जोइश इरानी का जन्म सितंबर 2003 में हुआ था। उन्होंने साल 2019 में सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा 82% अंकों के साथ पास की थी। जिस पर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की थी। फिलहाल जोइश एक कॉलेज स्टूडेंट हैं। साथ ही वो एक इन्टर्न शेफ हैं, जिन्होंने पाक कला सीखने के लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट में काम किया है। एक पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि उनकी बेटी लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुकी हैं। इसके अलावा जोइश ने मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीता है और कराटे में डैन ब्लैक बेल्ट भी हैं।
Zoish Irani Background: सोशल मीडिया पर एक्टिव
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी अपने बच्चों के साथ अकसर ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं। जोइश ईरानी के अलावा उनका एक बेटा जोहर है। जबकि, शनैल जुबीन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी है।
Zoish Irani Bar Controversy: बीजेपी नेताओं ने यूं किया पलटवार
बीजेपी नेताओं ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अमेठी में हार की टीस अभी तक कांग्रेस के लोग भूल नहीं पाए हैं इसलिए उनकी 18 वर्षीय बेटी पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी की बेटी के कुछ पुराने वीडियोस शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह अपने रेस्टोरेंट और बार के विषय में बात करती नजर आ रही हैं।