Anna University TNEA Rank List 2016: अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (TNEA) 2016 की रैंक लिस्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.annauniv.edu पर जारी कर दी है। TNEA 2016 के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी रैंक चेक कर लें।
अन्ना यूनिवर्सिटी हर साल इंजीनियरिंग करने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगती है। हर साल की तरह इस साल भी यूनिवर्सिटी ने TNEA काउंसलिंग सिस्टम के जरिए तमिलनाडु के कई कॉलेजों एडमिशन देगी। इस साल TNEA 2016 के लिए आवेदन 15 अप्रैल से 4 जून तक मांगे गए थे। हजारों उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। यूनिवर्सिटी रैंक लिस्ट रिजर्वेशन और 200 अंकों में से पाए गए नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाती है। स्पोर्ट्स कोटा की रैंक लिस्ट 23 जून को जारी की जाएगी। स्पोर्ट्स कोटे के लिए काउंसलिंग 24 जून से शुरू होगी। दिव्यांग छात्रों के लिए काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी।
ऐसे चेक करें Anna University TNEA Rank List 2016: सबसे पहले अन्ना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.annauniv.edu पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए ‘TNEA 2016’ लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर करने पर वहां आपको ‘Rank List/Random Number Enquiry’ लिंक दिखेगा। वहां आपको अपने एप्लिकेशन नंबर डालना होगा। एप्लिकेशन नंबर डालने के बाद सब्मिट का बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रैंक लिस्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। अपनी रैंक लिस्ट डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
अन्ना यूनिवर्सिटी की स्थापना सितंबर 1978 में की गई थी। यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और एलाइड साइंस के कोर्स संचालित करती है।