दिल्ली और आसपास के राज्यों में बेमौसम बरसात और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक के चलते कई राज्यों में विंटर ब्रेक घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के स्कूलों में 27 दिसंबर को ही यह ऐलान हो गया था कि 28 तारीख को इन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में तो 1 हफ्ते का विंटर ब्रेक घोषित हो गया है। वहीं हरियाणा में भी शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगा। इसकी घोषणा भी कर दी गई है।

हरियाणा में 16 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

हरियाणा सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी यह ऐलान किया गया है कि बेमौसम बरसात के चलते तापमान में तेजी से गिरावट आई है और आने वाले दिनों में अब सर्दी का सितम देखने को मिलेगा। ऐसे में राज्य के अंदर सभी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। अब स्कूल 16 जनवरी को खोले जाएंगे।

School Holidays: दिल्ली से लेकर केरल तक, इन राज्यों में 28 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल, जानें छुट्टी की वजह

पंजाब में 1 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

पंजाब में भी शिक्षा विभाग ने 1 हफ्ते का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। यह ब्रेक 24 दिसंबर से शुरू हुआ था जो कि अब 31 दिसंबर तक चलेगा। 1 जनवरी को पंजाब में स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि मौसम की स्थिति को देखते हुए इस ब्रेक को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। यह निर्देश राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होता है।

दिल्ली और यूपी में जल्द होगी घोषणा

उत्तर प्रदेश में अभी शीतकालीन अवकाश की घोषणा नहीं हुई है। उसी तरह राजधानी दिल्ली में भी विंटर ब्रेक अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली और यूपी में यह ब्रेक 1 जनवरी से शुरू हो सकता है। हालांकि इस बीच गाजियाबाद जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे, क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

गाजियाबाद प्रशासन के आदेश के मुताबिक, 8वीं तक के स्कूल तो 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे, लेकिन कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरू होंगी। यह आदेश CBSE, ICSE और राज्य बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों पर लागू होता है।

गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 दिनों की शीतकालीन छुट्टियां होंगी। 16 जनवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने अपने परिपत्र में उल्लेख किया है, “राज्य के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। 16 जनवरी 2025 से स्कूल हमेशा की तरह फिर से खुलेंगे।”