छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक सरकारी स्कूल ने एक ‘बेहद अजीब’ सा निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत छात्र-छात्राएं अलग-अलग दिनों में स्कूल आएंगे। मालदा के हबीबपुर क्षेत्र के गिरिजा सुंदरी विद्या मंदिर के फैसले पर प्रशासन ने ऐतराज जताया है। उन्होंने इस कदम को ‘अजीब’ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

छेड़खानी की कई घटनाएं आईं सामनेः इस स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्रनाथ पांडे ने दावा किया कि छेड़खानी की कई घटनाएं सामने आने के बाद स्कूल इस कदम को उठाने के लिए मजबूर था। पांडे ने कहा, ‘‘ यह फैसला किया गया कि लड़कियां सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को और लड़के मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को कक्षाओं में आएंगे।’’

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेशः शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के फैसलों का कभी समर्थन नहीं किया जा सकता। हमने अधिकारियों को इस मामले की जांच करने को कहा है और इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।’’इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्कूलों को निर्देश दिया गया था कि मुस्लिम छात्रों के लिए अलग से मिड- डे मील रिजर्व किया जाए। जानकारी के मुताबिक यह आदेश पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों पर लागू किया जाएगास जहां भी 70 फीसदी या उससे अधिक मुस्लिम मौजूद हैं। इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। बता दें पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले पर भाजपा द्वारा गहरी आपत्ति जताई गई थी।