पश्चिम बंगाल में राज्य के पहले सेमेस्टर आधारित उच्च माध्यमिक बोर्ड एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की गई है। WB HS सेमेस्टर 3 उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस साल ओवरऑल 93.72 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.wb.gov.in और wbchse.wb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सबसे अधिक बच्चे साइंस स्ट्रीम में पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 98.80 प्रतिशत रहा। इसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.19 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 92.54 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। WBCHSE HS सेमेस्टर 3 एग्जाम में दक्षिण 24 परगना जिले ने सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किया जबकि नादिया दूसरे पर और हावड़ा जिला तीसरे नंबर पर रहा। 

वेबसाइट पर रिजल्ट पब्लिश हो जाने के बाद कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्मतिथि की सहायता से परिणाम चेक कर पाएंगे और स्कोरकार्ड को डाउनलोड भी कर पाएंगे। बता दें कि इस साल नए फॉर्मेट के एग्जाम में लगभग 6.6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

Live Updates
14:48 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: पुरुलिया के दो छात्र बने टॉपर, मिला पहला स्थान

पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी सेमेस्टर 3 एग्जाम रिजल्ट में पुरुलिया के दो छात्रों ने टॉप किया है। प्रीतम बल्लव और आदित्य नारायण जाना ने रैंक 1 मिली है। इन दोनों के 98.97 प्रतिशत मार्क्स आए हैं।

14:39 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: वेबसाइट पर इन क्रेडेंशियल से चेक करें रिजल्ट

WBCHSE हायर सेकेंडरी सेमेस्टर 3 एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट result.wb.gov.in और wbchse.wb.gov.in पर विजिट करें और वहां रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से परिणाम चेक करें।

14:38 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: वेबसाइट पर एक्टिव हुआ लिंक

WBCHSE हायर सेकेंडरी सेमेस्टर 3 एग्जाम का रिजल्ट 12:30 बजे जारी हो गया था। 2 बजे के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट result.wb.gov.in और wbchse.wb.gov.in पर पब्लिश होने थे जो कि कर दिए गए हैं।

14:35 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: 69 स्टूडेंट्स टॉप 10 रैंक में शामिल

टॉप 10 रैंक में 69 स्टूडेंट्स हैं। इनमें से सिर्फ़ तीन गर्ल्स स्टूडेंट्स हैं। 69 स्टूडेंट्स में से सिर्फ़ एक कॉमर्स स्ट्रीम से है और बाकी साइंस स्ट्रीम से हैं। आर्ट्स का कोई भी स्टूडेंट टॉप 10 रैंक में नहीं है।

14:30 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: अभी वेबसाइट पर पब्लिश नहीं हुआ रिजल्ट

WBCHSE क्लास 12वीं हायर सेकेंडरी सेमेस्टर 3 एग्जाम रिजल्ट जारी हो गया है। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट result.wb.gov.in और wbchse.wb.gov.in पर पब्लिश होने के बाद चेक कर सकते हैं।

13:45 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: 90 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले 1 प्रतिशत से भी कम स्टूडेंट

WBCHSE के तीसरे सेमेस्टर के नतीजों में 10.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स को स्टार मार्क्स मिले हैं। स्टार मार्क्स उन्हें दिए जाते हैं जो 75 परसेंट और उससे ज़्यादा मार्क्स लाते हैं।

वहीं 90 प्रतिशत और उससे ज़्यादा वाले ग्रुप में सिर्फ़ 0.48 प्रतिशत स्टूडेंट ही हैं।

13:32 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: 41.16 प्रतिशत स्टूडेंट को मिली फर्स्ट डिवीजन

WBCHSE क्लास 12 हायर सेकेंडरी सेमेस्टर 3 एग्जाम रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा परिणाम में 41.16 प्रतिशत स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्हें फर्स्ट डिवीजन मार्क्स प्राप्त हुए हैं।

13:22 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: किस जिले का रिजल्ट रहा सबसे बेहतर?

WBCHSE HS सेमेस्टर 3 एग्जाम में दक्षिण 24 परगना जिले ने सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किया जबकि नादिया दूसरे पर और हावड़ा जिला तीसरे नंबर पर रहा। 

13:09 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: कॉमर्स और आर्ट्स का कैसा रहा रिजल्ट?

कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.19 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 92.54 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

13:08 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक बच्चे पास

सबसे अधिक बच्चे साइंस स्ट्रीम में पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 98.80 प्रतिशत रहा।

13:03 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: जारी हो गया रिजल्ट

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने WB HS सेमेस्टर 3 उच्च माध्यमिक रिजल्ट जारी कर दिया है। ओवरऑल 93.72 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है।

12:56 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: 2 बजे रिजल्ट वेबसाइट पर आने के बाद कैसे करें चेक?

वेस्ट बंगाल HS सेमेस्टर 3 रिजल्ट 2025 दोपहर 2 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश होगा। रिजल्ट चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल पर जाएं

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर Results of Semester-III of Higher Secondary 2026 are available in the following websites के नीचे दिए Council Result Portal लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब रोल नंबर और रिजाइन नंबर डालें

स्टेप 4: HS सेमेस्टर 3 रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा

स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

12:40 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: थोड़ी ही देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

वेस्ट बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने अभी तक WB HS सेमेस्टर 3 रिजल्ट 2025 की घोषणा नहीं की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही शुरू होगी।

12:30 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) के प्रेसिडेंट चिरंजीब भट्टाचार्य थोड़ी ही देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे जिसमें WB HS सेमेस्टर 3 उच्च माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद स्टूडेंट्स दोपहर 2 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट से अपने तीसरे सेमेस्टर के मार्क्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

12:07 (IST) 31 Oct 2025

WB HS Result 2025 Live: 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

इस साल नए फॉर्मेट के एग्जाम में लगभग 6.6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कुल कैंडिडेट्स में से 56.03 परसेंट लड़कियां थीं।

12:02 (IST) 31 Oct 2025

WB HS Result 2025 Live: कैसे चेक करें रिजल्ट?

पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट वेबसाइट पर पब्लिश होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।

स्कूलों को भी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके wbchseapp.wb.gov.in/portal/sec_users/login पर लॉगिन करना होगा।

11:15 (IST) 31 Oct 2025

WB HS 3rd Semester Result 2025 Live: कहां आयोजित होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

बोर्ड की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विद्यासागर भवन, साल्टलेक, कोलकाता-700091 में आयोजित की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 2 बजे रिजल्ट ऑनलाइन जारी हो जाएगा।

11:08 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd Semester Result 2025 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 2 बजे रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.wb.gov.in और wbchse.wb.gov.in पर पब्लिश कर दिए जाएंगे।

11:04 (IST) 31 Oct 2025

West Bengal HS 3rd semester result 2025 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस कब आयोजित होगी?

पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी सेमेस्टर थर्ड का परिणाम आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगी।

11:02 (IST) 31 Oct 2025

WB HS Result 2025 Live: आज जारी होगा WB HS थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट

पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।